- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- कोरोना वायरस के बड़ते संक्रमण को...
कोरोना वायरस के बड़ते संक्रमण को रोकने हेतु कलेक्टर ने आरआरटी को दिये निर्देश कोराना गईड लाईन का आम लोगो से कराये कड़ाई से पालन
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। जिले मे कोरोना वायरस की बड़ती रफ्तार को रोकने हेतु कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने जहा आरआरटी टीम को महत्वपूर्ण जिम्मेदारिया सौपी है वही पूर्व के भाति आम नागरिको को कोरोना गाईड लाईन का कड़ाई के साथ पालन कराने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने इस कार्य मे लगी टीम को निर्देश देते हुये कहा है कि सभी उपखण्ड अधिकारी एवं उनके द्वारा गठित दलो को संक्रिय करे बिना मास्क के पाये जाने वाले व्यक्तियो पर चालनी कार्यवाही करे तथा ऐसे दुकाने जहा पर गाईड लाईन का पालन नही किया जा रहा है उन्हे सील करे साथ ही उनके उपर जुर्माना लागने की कार्यवाही करे। उन्होने निर्देश दिया कि चेकपोस्टो पर कड़ी निगरानी दूसरे जिलो से आने वाले व्यक्तियो पर रखी जाये। कलेक्टर ने कहा बाहर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्केनिंग कराई जाये । कलेक्टर ने निर्देश दिये जिले मे बाहर से जिन बसो का आवागमन हो रहा है समय समय पर बसो मे बैठे यात्रियो की भी स्केनिग कराई जाये। कलेक्टर श्री मीना ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकत्सा अधिकारी सहित आरआरटी टीम को निर्देश देते हुये कहा कि जिले की प्रायवेट क्लीनिको से मरीजो को समय पर जॉच हेतु फीवर क्लीनिको मे नही भेजा जा रहा है एसे क्लीनिको के विरूद्ध कार्यवाही करे। उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत के प्रमुख स्थलो, बड़ी बाजारो, शहरी क्षेत्र मे अभियान चलाकर आम नागरिको को जागरूक किया जाये कि बिना मास्क के बाहर ना निकले। उन्होने प्रत्येक दिन बिना मास्क पाये जाने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध चलानी कार्यवाही करने के लिए नगर निगम आयुक्त के साथ साथ उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली, देवसर, चितरंगी,माड़ा को निर्देशित किया। उन्होने निर्देश दिया कि सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने कार्यालयो मे पदस्थ अधिकारी कर्मचारिया का भी सैम्पलिंग 15 दिन मे कराया जाना सुनिश्चित करे।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर संम्पदा सर्राफ महिला बाल विकास अधिकारी प्रवेश मिश्रा, मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन आदि उपस्थित रहे।
Created On :   3 Oct 2020 1:42 PM IST