- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- कोरोना वैक्सीन की तैयारियों पर दो...
कोरोना वैक्सीन की तैयारियों पर दो दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञ ने समझाई वेक्सिनेशन से जुड़ी जरूरी बातें
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। कोविड 19 के लिए आने वाली वैक्सीन को किस तरह और कैसे उपयोग में लाया जाएगा, वेक्सिनेशन के लिए क्या-क्या इंतजाम करने होंगे आदि पर टीकाकरण विशेषज्ञों द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने भी संबोधित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 16-17 दिसम्बर को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में ओआईसी, स्टेट एईएफआई कमेटी के सदस्य, स्टेट पार्टनर (डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी, चाई, जेएसआई) एवं मेडिकल कॉलेज के मेंटर एवं संभागीय संयुक्त संचालक, उप संचालक टीकाकरण, संभागीय आरएमएनसीएच, डिवीजनल स्टोर कीपर, राज्य प्रशिक्षण संस्थान ग्वालियर, क्षेत्रीय स्वास्थ्य परिवार केन्द्र के प्राचार्य एवं जिला स्तर से सीएचएचओ,सिविल सर्जन, जिला टीकाकरण अधिकारी, नर्सिंग कालेज प्रिंसिपल आदि सभी सम्बन्धित ने भाग लिया। कार्यशाला में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने कोविड-19 टीकाकरण की विस्तार से जानकारी दी। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल एवं मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने कोविड-19 टीकाकरण को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा दिए जा रहे निर्देश पर अमल करने को कहा। प्रशिक्षण के प्रथम दिन अपर संचालक स्वास्थ्य डॉ. संतोष शुक्ला ने स्वागत उदबोधन के साथ ही बीमारी और कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित जानकारी दी। कोविड-19 टीकाकरण के लिये योजना एवं सत्र आयोजन में डॉ. अभिषेक जैन द्वारा वैक्सीन एवं कोल्ड चैन के रख-रखाव के बारे में बताया गया। विपिन श्रीवास्तव (राज्य कोल्ड चैन अधिकारी), श्री नितिन कोठारी, चाई स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा भी जानकारी दी गई। इंजेक्शन एवं अपशिष्ट निपटान के सम्बन्ध में डॉ. वंदना भाटिया, हेल्थ स्पेशलिस्ट (यूनिसेफ) द्वारा सुझाव दिये गये। CoWIN Software में डाटा अपलोड करने के बारे में,डॉ. अश्विन भागवत (राज्य टीकाकरण समन्वयक), श्री सुनील मुकाती उप संचालक आईटी, डॉ. कपिल जादोन (स्टेट प्रोग्राम ऑफीसर यू-डीपी) ने अवगत कराया।
Created On :   18 Dec 2020 1:56 PM IST