- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- वर्धा-सेलू के महत्वपूर्ण काम...
वर्धा-सेलू के महत्वपूर्ण काम अधिवेशन में पूर्ण किए जाएं
डिजिटल डेस्क, वर्धा. सोमवार से नागपुर में शीत सत्र शुरू हो रहा है। अधिवेशन में विदर्भ की समस्याओं का समाधान करने को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही वर्धा-सेलू इन महत्व के विधानसभा क्षेत्र सहित जिले की समस्याओं तथा प्रश्नों को प्राथमिकता देकर समाधान करने की विनती विधायक डॉ. पंकज भोयर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पत्र द्वारा की है। वर्धा शहर के रामनगर परिसर के नागरिकों को रहने के लिए 1931 में नगर परिषद की मालिकाना जगह लीज पर शासन की ओर से किराएपट्टी पर दिए थे। इन भूखंडों के लीज का नूतनीकरण 31 मार्च 2051 तक हाल ही में किया किया है, लेकिन नागरिकों को यह भूखंड स्थायी स्वरूप में मालिकाना हक देने की मांग है। प्रकरण में शासन स्तर पर निर्णय लेकर इस प्रश्न का तत्काल समाधान करने की मांग पत्र में की है। वर्धा शहर से सटे बड़े ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मंजूरी के बारे में प्रस्ताव भेजा गया है। शासन उसे तत्काल मंजूर करे, वर्धा शहर के पुराने स्वीमिंग पूल का नूतनीकरण करने सहित नया स्वीमिंग पूल तैयार करने के लिए अतिरिक्त निधि दी जाए, वर्धा शहर की खुले शासकीय जगह का विकास कर वहां नागरिकों की सुविधा के लिए ग्रीन जिम तैयार करने के लिए निधि उपलब्ध करें। लोकोपयोगी अनेक वास्तु की निर्मिति करने वाले बचत समूहों के लिए हक की इमारत के रूप में बचत समूहभवन निधि मंजूर की जाए, वर्धा में बंदिस्त नाट्यगृह मंजूर है। इसके लिए तत्काल निधि उपलब्ध करें, तहसील के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सालोड हीरापुर में इको टूरिजम पार्क मंजूर कर निधि उपलब्ध करें, शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के फ्लैटों में रहने वाले नागरिकों को प्रॉपर्टी कार्ड नहीं मिलने से उन्हें अनेक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र के लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रॉपर्टी कार्ड देने के बारे में निर्देश संबंधितों को दिए जाए, वर्धा शहर के समीप के बड़ी-बड़ी जनसंख्या के अनेक ग्राम पंचपायत होकर नागरी सुविधा देने व जनसंख्या का विचार कर इन ग्राम पंचायतों का नगर पंचायत में रूपांतर किया जाए, यह मांग विधायक भोयर ने की। सेलू परिसर की जनसंख्या का विचार कर वहां पुरानी जलापूर्ति योजना अपर्याप्त होने से नई जलापूर्ति योजना मंजूर कर इसके लिए निधि उपलब्ध करवाई जाए, तहसील कार्यालय की इमारत तत्काल पूर्ण करने के बारे में अपने स्तर पर से निर्देश दिए जाए, सेलू पंचायत समिति कार्यलय की इमारत खस्ता होकर वहां नई इमारत बनाने के लिए निधि उपलब्ध करें, नगर पंचायत के लिए प्रशासकीय इमारत मंजूर कर उसके लिए निधि दी जाए, साथ ही सेलू पुलिस थाना की इमारत पुरानी होने से प्रशासकीय सुविधा के लिए नई इमारत मंजूर करने की मांग पत्र के माध्यम से विधायक भोयर ने की है।
50 वर्ष से अटका है बोर व धाम प्रकल्प
सेलू तहसील के बोर व धाम प्रकल्प का काम 50 वर्ष से अधिक की अवधि का हुआ है। प्रकल्प पुराना होने से इस बांध की मरम्मत तथा नहरों व वितरण प्रणाली का पुनरूत्थान किया जाए। फिलहाल किसानों को रात के समय फसल की सिंचाई करनी पड़ती है। इस कारण सर्पदंश से मृत्यु होने का प्रमाण बढ़ गया है। इस कारण अन्य जिलों की तरह वर्धा जिले में भी किसानों के लिए दिन के समय में 12 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए व वर्धा में 100 बेड का महिला अस्पताल 2013 में मंजूर होकर अब भी इसका काम पूर्ण नहीं हुआ है। इस कारण यह अस्पताल मरीजों की सेवा के लिए शुरू नहीं हुआ है। यह काम तत्काल पूर्ण कर मरीजों की सेवा के लिए अस्पताल शुरू किया करने की मंाग विधायक ने की है।
Created On :   19 Dec 2022 8:37 PM IST