- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जरूरी खबर : अब 3 मई को होने वाली...
जरूरी खबर : अब 3 मई को होने वाली नीट परीक्षा भी स्थगित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। 3 मई को प्रस्तावित अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (नेशनल इलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) स्थगित कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में यह घोषणा की है। एनटीए ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर सर्कुलर जारी कर स्पष्ट किया है कि 15 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति पर गौर करने के बाद ही परीक्षा की अगली तारीख जारी की जाएगी। तब तक परीक्षा के हॉल टिकट भी रोक दिए गए हैं। इस वर्ष परीक्षा के लिए 15 लाख 93 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। उधर, अधिकांश शिक्षा संस्थाओं और शिक्षा मंडलों की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। जेईई मेन्स और एमएचसीईटी जैसी अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इसी तरह महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (एमएचसीईटी) स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 13 से 23 अप्रैल तक होने वाली थी। इसके पूर्व 28 मार्च को होने वाली एमसीए प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है।
Created On :   30 March 2020 12:47 PM IST