- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मप्र चुनाव को लेकर दिल्ली में होगी...
मप्र चुनाव को लेकर दिल्ली में होगी भाजपा की अहम बैठक, शामिल होंगे प्रदेश इकाई के बड़े नेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही अगले साल होने हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अभी से चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी ने कल यानी गुरूवार को दिल्ली में मध्यप्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित पार्टी के अन्य नेता हिस्सा लेंगे।बैठक में मध्यप्रदेश से आने वाले केन्द्रीय मंत्रियों नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते के भी शामिल होने की उम्मीद है। गुरूवार की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुलाई गई है। बैठक में सरकार और संगठन में बेहतर समन्वय कैसे बने, इस पर तो चर्चा होगी ही, साथ ही शिवराज मंत्रिमंडल के मंत्रियों के प्रदर्शन पर भी बात होगी। चौहान मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी बात होने की उम्मीद है। इसके साथ ही प्रदेश के निगम और मंडलों में खाली जगहों को भरने पर भी बात हो सकती है। सूत्र बताते हैं कि बैठक में शीर्ष नेतृत्व की ओर से चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार को कुछ जरूरी निर्णय लेने को लेकर भी मार्गदर्शन मिल सकता है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में किए अपने मध्यप्रदेश दौरे में समान नागरिक संहिता को जल्द लागू करने की बात कर चुके हैं। मुख्यमंत्री चौहान इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर चुके हैं।
Created On :   27 April 2022 9:18 PM IST