पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में शानदार IMA MSN के चौथे कांफ्रेंस 'इम्सकॉन 2022' का उद्घाटन

IMA MSNs 4th conference IMSCON 2022 inaugurated at Peoples Medical College
पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में शानदार IMA MSN के चौथे कांफ्रेंस 'इम्सकॉन 2022' का उद्घाटन
इम्सकॉन 2022 पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में शानदार IMA MSN के चौथे कांफ्रेंस 'इम्सकॉन 2022' का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दो दिवसीय सम्मेलन कांफ्रेंस में विभिन्न पैनल चर्चा, वर्कशॉप, शैक्षणिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। इस आयोजन में मध्य-प्रदेश और मध्य-प्रदेश से बाहर के 1000+ प्रतिनिधि उपस्थित रहकर बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शान बड़ा दी जिसमे बिहार के डॉ प्रशांत सिंह (नेशनल प्रेजिडेंट IMA मुख्यालय) के एक बुद्धिजीवी, वाराणसी की डॉ साक्षी सिंह (नेशनल  जनरल  सेक्रेटरी IMA),डॉ लखन प्रकाश गुप्ता AMU अलीगढ़ की उपस्थिति में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

800+ छात्रों ने वर्कशॉप के लिए पंजीकृत कराया, यह पहली बार था जब इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने नेशनल कांफ्रेंस IMSCON के लिए पंजीकृत हुए। दो दिवसीय कार्यक्रमों में चिकित्सा शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल आयोजन शामिल थे। माँ सरस्वती के आशीर्वाद से किसी भी आयोजन की शुरुआत नहीं हो सकती इसलिए वहां मौजूद माननीय प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

अकादमिक कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राज शेखर पांडेय (सेक्रेटरी IMA MSN MP), डॉ. अनिल दीक्षित (डीन PCMS RC), डॉ. बाल कृष्ण डांग (चेयरमैन IMA MSN MP), डॉ. वी.के. यादव (वाईस- डीन  PCMS RC), डॉ. रूचि कालरा (PCMS RC) संचालित पैनल चर्चा के साथ हुई। डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. अनुराग  गुप्ता, डॉ. शंकुल द्विवेदी, और डॉ. प्रियांशु रंजन जैसे दिग्गजो ने अपनी मौजूदगी से कार्यकर्म की शोभा बढ़ाई। आगे बढ़ने पर वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, केस प्रेजेंटेशन और पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया।

चिकित्सा वर्कशॉप में इंटुबैषेण, कैनुलेशन, कैथीरिटाइजेशन, सीपीआर, टांके लगाना जैसी कार्यशालाओं से छात्रों ने बहुत सीखा और पसंद किया। बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज के खेल आयोजन नेशनल एम्पायर की निगरानी मे हुआ और R K फिटनेस द्वारा प्रायोजित किये गए थे। दो दिवसीय कार्यक्रम का अवार्ड सेरेमनी डॉ. डीके सत्पथी एलएन मेडिकल कॉलेज, डॉ मेजर पीएस चंदेल (पूर्व अध्यक्ष आईएमए एमपी), डॉ रुचि कालरा मैम, डॉ अनिल के दीक्षित द्वारा सम्मानित समारोह के साथ किया गया।

आईएमए MP MSN टीम  का नेतृत्व डॉ. दशरथ सिंह (ऑर्गॅनिशिंग चेयरमैन), डॉ. आसिफ लाला (ऑर्गॅनिशिंग को-चेयरमैन) स्वेतांक जैन (ऑर्गॅनिशिंग सेक्रेटरी), डॉ. अपूर्वा पांडे, डॉ. आयुष जैन, डॉ. प्राजेश शर्मा, डॉ.राधे बजाज, लखन राठौर, सागर गुप्ता, वीर सिंह मवई, मुस्कान भालसे, सादिकी दुबे, अनुप्रिया नरवरिया, पारस, आनंद राठौर, मुस्कान नेनवानी, कृतिका आनंद, नताशा नाथानि,अभिप्सा शर्मा,आलिया चित्तोरिया, डॉ अविनाश विश्वकर्मा, देवांश अवस्थी, अंबीकेश तिवारी, रिया कालरा, आयुष सोनी, रविकांत देहरिया, नेहा बघेल, आर्या शर्मा, जितेंद्र बंकरी, दलू अहिरवार, विकास राठौर, देवांशु पवार, दीपक त्रिपाठी, शुभम मिश्रा, फाल्गुनी चतुर्वेदी, सैजल शर्मा।

Created On :   1 Sept 2022 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story