माफिया दिन-रात कर रहे रेत का अवैध परिवहन, जर्जर हो रहीं गांव की सड़कें 

Illegal transport of sand doing mafia day and night, the streets of the shabby village
माफिया दिन-रात कर रहे रेत का अवैध परिवहन, जर्जर हो रहीं गांव की सड़कें 
माफिया दिन-रात कर रहे रेत का अवैध परिवहन, जर्जर हो रहीं गांव की सड़कें 


डिजिटल डेस्क गाडरवारा।  ग्रामीण अंचलों में नर्मदा एवं उसकी सहायक नदियों से दिन रात रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन इस संबंध में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा है।  हालात यह हैं कि भारी वाहनों के कारण सड़के पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपकर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। 
 ग्रामीणों काआरोप है कि सांईखेड़ा जनपद क्षेत्र के ग्राम मुंआर रेत खदान है, जहां डंपरो की आवाजाही से सड़क मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है।  रेत घाट पर 30-40 फुट गहरे गड्ढे 8 से 10 किलो मीटर में दिखाई दे रहे हैं। और हजारों डंपर यहां से रेत का परिवहन हो चुका है।  जिला पंचायत सदस्य गौतम पटेल के नेतृत्व में मुंआर ग्रामवासियों ने तहसीलदार विनोद साहू को ज्ञापन सौंपा और समस्या का निदान न होने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी है।  
सांसद के साथ प्रशासनिक अमला पहुंचा मुंआर-
क्षेत्रीय सांसद रावउदय प्रताप के साथ प्रशासनिक अमला मुंआर रेत खदान पर मौके पर पहुंचा, जहां उन्होंंंंंंनेे मौके पर रेत खदान का निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि रेत खदानों का सीमांकन कराया जाए। अवैध रेत उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ग्रामीणजनों के साथ यदि कोई अन्याय होगा तो हम सड़क पर उतरकर उनके साथ धरना प्रदर्शन, जन आंदोलन करेगें। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमति साधना स्थापक, नरेश पाठक, जिला पंचायत सदस्य गौतम पटैल, राकेश पाठक, शशिकांत पटेल, अशोक भार्गव, घनश्याम राजपूत, चन्द्रकांत शर्मा, महेश मालपानी, राव संदीप एवं अधिवक्तागण, अनुविभागीय अधिकारी राजेश शाह, नायब तहसीलदार नितिन राय सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

Created On :   25 Feb 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story