- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- गौड़ खनिज की मची है लूट - क्रेशर पर...
गौड़ खनिज की मची है लूट - क्रेशर पर छापा, जेसीबी व रेत खदान से 20 ट्रक जब्त, 34 भागे
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। राजनगर के खजुआ में बंद पड़े क्रेशर से गिट्टी चोरी किए जाने की शिकायत मिलने पर राजनगर एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े ने देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी, 3 बाइक व एक बंदूक और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दो वर्ष पूर्व राजनगर में सड़क निर्माण के लिए क्रेशर लगाया गया था। रोड निर्माण का काम पूरा होने के बाद ठेकेदार द्वारा क्रेशर बंद कर दिया गया था। क्रेशर बंद होने के बाद भी यहां बड़ी मात्रा में गिट्टी रखी हुई थी। जिसकी चोरी कुछ लोग कर रहे थे। क्रेशर में रखी गिट्टी को सरकारी निर्माण में उपयोग किए जाने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गए थे। गत दिनों खजुआ सरपंच ने शिकायत की थी कि कुछ दबंग लोग क्रेशर में रखी गिट्टी की चोरी कर रहे है। उसी शिकायत के बाद मंगलवार रात करीब 12 बजे राजनगर एसडीएम पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। सरकारी अमले को देख कर गिट्टी की चोरी करने वाले भाग गए, लेकिन क्रेशर में मौजूद एक जेसीबी, 3 मोटर साइकिल व बंदूक को बरामद कर लिया गया है।
रेत खदान में हो रहा था अवैध उत्खनन व परिवहन
रेत खदानों से रेत निकासी पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी रेत माफिया चोरी छिपे रेत निकासी में लगे हैं। गोयरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर रेत खदान में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन व परिहन पर शिकंजा कसते हुए मंगलवार को रात तीन बजे के करीब राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए रेत के अवैध परिवहन में लगे 20 ट्रक को जब्त किया। जबकि मौके का फायदा उठाते हुए 34 से अधिक ट्रक भागने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि सिंगारपुर रेत खदान में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन रेत माफिया द्वारा किया जा रहा है।
बाहर भेजी जाती है रेत
सिंगारपुर रेत खदान से अवैध रेत निकासी करने के बाद रेत माफिया महंगे दामों में रेत जिले से बाहर भेजता है। मंगलवार- बुधवार की देर रात हुई कार्रवाई में नायब तहसीलदार नारायण कोरी, गोयरा थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत सहित पुलिस और राजस्व विभाग का अमला शामिल रहा।
ट्रकों की हवा निकाली
देर रात हुई कार्रवाई में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चंदला के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति भी शामिल रहे। रेत से लोड जब्त ट्रक भाग न सकें, इसको ध्यान में रखते हुए पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर ट्रकों की हवा निकाल दी। गौरतलब है कि पूर्व विधायक की सूचना पर ही यह कार्रवाई की गई है।
Created On :   25 July 2019 1:17 PM IST