अवैध रेत से लोड मिनी ट्रक घर में घुसा, महिला की मौत - दो बेटियां गंभीर रूप से घायल

Illegal sand-loaded mini truck enters the house, woman dead - two daughters seriously injured
अवैध रेत से लोड मिनी ट्रक घर में घुसा, महिला की मौत - दो बेटियां गंभीर रूप से घायल
अवैध रेत से लोड मिनी ट्रक घर में घुसा, महिला की मौत - दो बेटियां गंभीर रूप से घायल

डिजिटल डेस्क सीधी। अवैध रेत से लोड एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया जिससे घर के अंदर सो रही एक महिला की जहां मोैके पर ही मौत हो गई तो वहीं उसकी दो पुत्रियां घायल हो गईं जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में रेत तस्करों का दुस्साहस यह रहा कि घटना के बाद  वह क्रेन के जरिये वाहन को उठा ले गये। यह घटना शहर के मधुरी कोठार की है। घटना से नाराज परिजन व ग्रामीणों द्वारा अस्पताल चौक में जाम लगा दिया गया। जाम को खुलवाने के लिये प्रशासन को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। 
आज बुधवार को प्रात: 4 बजे डेम्हा सोन नदी से एक बगैर नंबर मिनी ट्रक 407 का चालक रेत लोड कर  तेज गति से सीधी शहर की ओर  जा रहा था। जब वह मधुरी कोठार में पहुंचा तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर में घुस गया।   घर के अंदर सो रही महिला सावित्री कुशवाहा पति रामजी कुशवाहा उम्र 38 वर्ष की मलवे में दबने से  मौत हेा गई। दुर्घटना मे उसकी दो बच्चियां प्रियांशु कुशवाहा 8 वर्ष एवं प्रीती कुशवाहा 16 वर्ष घायल हो गई। हादसे के वक्त मृतिका का पति रामजी कुशवाहा घर से बाहर था। वहीं बड़ा बेटा भी काम के सिलसिले में घर से दूर था। हादसे की जानकारी मिलते ही मिनी ट्रक मालिक द्वारा आनन-फानन में क्रेन बुलाकर सुबह होने से पहले ही घर के अंदर पलटे मिनी ट्रक को उठवाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के साथ ही घटना स्थल पर गिरा रेत भी अन्य वाहन से उठवाकर समूचा साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों द्वारा जमोड़ी थाना पुलिस एवं डायल-100 को दिया गया। सूचना मिलने के बाद भी डायल-100 एक घंटे बाद घटना स्थल पर सुबह करीब 6:30 बजे पहुंचा और हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनो बच्चियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 
इनका कहना है-
मृतिका के परिवार को शासन की योजनाओं के तहत आर्थिक मदद उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही पूरे मामले की सक्षम जांच होने के बाद दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जायेगी। 
डीपी वर्मन अपर कलेक्टर, सीधी।
मिनी ट्रक को जप्त करते हुए जमोड़ी थाना में आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस की विवेचना शुरू है पता लगाया जा रहा है कि घटना के दौरान वाहन का चालक कौन था। विवेचना के दौरान सभी तथ्यों की जांच की जायेगी।
अंजुलता पटले,उप पुलिस अधीक्षक,सीधी।

Created On :   12 Feb 2020 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story