- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- धड़ल्ले से जारी अवैध रेत व्यवसाय,...
धड़ल्ले से जारी अवैध रेत व्यवसाय, पुलिस ने पकड़ा ट्रक

डिजिटल डेस्क, कामठी। तहसील में रेत घाट बंद होने के बावजूद रात में रेत घाट से रेत माफिया अवैध तरीके से रेत का परिवहन धड़ल्ले से कर रहे हैं। कभी कभार यह रेत माफिया पुलिस के चंगुल में फंस जाते हैं। दो दिन पूर्व कामठी के पुराने थाने में रेत से भरा 10 चक्का ट्रक माेदी पडाव पुलिस चौकी के सामने रोड पर खडा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार 10 चक्का ट्रक क्रमांक एमएच-40, एके-2358 तथा एमएच-40, सीडी-5477 को पुलिस ने दो दिन पूर्व रात में पकड़ा था। चालक के पास रेत से संबंधी रॉयल्टी नहीं होने से पुलिस ने अपने कब्जे में रखा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत कन्हान के एक राजनीतिक प्रतिनिधि की है। इस व्यक्ति ने पुलिस तथा तहसील प्रशासन पर राज्य के एक मंत्री से फोन कर दबाव बनाने की कोशिश की है। इस कारण पुलिस अब तक पकड़ी गई गाड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। रेत संबंधी विषय होने से तहसील कार्यालय को पत्र देकर सूचना दी गई है। अब इसका निर्णय तहसीलदार को लेना है। वहीं तहसील कार्यालय से संपर्क करने पर पता चला कि, तीन दिन लगातार अवकाश होने से पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
पुलिस ने पकड़ा रेत से भरा 6 चक्का ट्रक
नए पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले आजनी-गादा मार्ग पर 13 मई की रात 11 बजे पुलिस कर्मचारी मंगेश यादव, राजेंद्र टाकलीकर, उपेंद्र यादव, संदीप गुप्ता, मंगेश लांजेवार पेट्रोलिंग करते वक्त 6 चक्का ट्रक क्र. एमएच-31, सीओ-8467 में नेरी घाट से अवैध रेत भरकर आ रहा था। पुलिस को देख चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को थाने लाकर अज्ञात ट्रक चालक और मालिक पर धारा 379, वाहन कानून की धारा 134, 177, 184 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 3 ब्रास रेत कीमत 10 हजार रुपए, 6 चक्का ट्रक कीमत 7 लाख इस प्रकार कुल 7 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
Created On :   16 May 2021 4:17 PM IST