- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- जिस पहाड़ी को हरा-भरा करने प्रशासन...
जिस पहाड़ी को हरा-भरा करने प्रशासन ने पेड़ रोपे उस पर हो रहे अवैध कब्जा
डिजिटल डेस्क सीधी। कुसमी अंचल के जिस मुंडी पहाड़ी को हरा-भरा करने प्रशासन ने हाल ही में पौधे रोपे थे उसी पहाड़ी पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। कुसमी अंचल में जमीन हड़पने, अवैध कब्जा करने का यह कोई नया मामला नहीं है इसके पहले भी एक पटवारी ने सैकड़ा एकड़ जमीन खुद के नाम करा ली थी। अब सरकारी पहाड़ी पर गांव के लोग झोपड़ पट्टी बनाकर कब्जा करने लगे हैं। बतातें चले कि 15 अगस्त को तत्कालीन कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, जिला पंचायत सीईओ राहुल नामदेव, ई-आरईएस हिमांशु तिवारी ने मूडी पहाड़ी पर पोधरोपण किया था और स्थानीय व जिला प्रशासन ने यह तय किया था कि मनरेगा से उक्त पहाड़ी के सौदर्यीकरण व पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर 5000 पौधे लगाए जाएंगे जिसमे से करीब 4000 पौधे लगाए जा चुके हैं। कुल लगाए गए पेंडो में विभिन्न प्रजाति के वृक्ष लगाए गए हैं। उसी पहाड़ी में ग्रामीणों ने झोपड़ पट्टी बनाकर कब्जा करना शुरू कर दिया है।
रातों-रात तन गयी सैकड़ो झोपड़ पट्टी
मूडी पहाड़ी में ग्रामीणों ने बेजा कब्जा कर लिया कहीं ईंट पत्थर से तो कहीं झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया। जिसे हटाने में प्रशासन कई दिनों से कागजी घोड़े दौड़ा रहा है लेकिन ग्रामीणों के अजीबोगरीब तर्क के आगे अभी तक कोई निराकरण नही हो सका है। जिससे लाखों खर्च करके कराए गए पौधरोपण के अस्तित्व पर भी संकट मंडरा रहा है।
जनपद सीईओ ने किया था अथक प्रयास
पर्यावरण के प्रति अगाध रुचि रखने के लिए चर्चित कुसमी जनपद सीईओ एसएन द्विवेदी ने गोतरा की शासकीय चारागाह के लिए आरक्षित आराजी क्रमांक 1387 रकवा लगभग 47 एकड़ के अंशभाग में पौधरोपण हेतु लगातार प्रयास करके जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थिति में शुुरुआत किये थे। लेकिन ग्रामीणों की नेतागिरी के चक्कर में उक्त योजना पर भी ग्रहण लग रहा है। हालांकि पूरे मामले की कुसमी खण्ड अधिकारियों को सूचना मिलने पर पूरा अमला सक्रिय हो गया है।
इन्द्रप्रकाश के विरोध में ग्रामीणों ने तनी झोपड़ी
गोतरा ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता इन्द्रप्रकाश गुप्ता द्वारा नहर की जमीन पर कब्जा किया गया है। पहले उसको हटाया जाय बाद में हम लोग अपना अतिक्रमण हटा लेें। जिस पर खण्ड प्रशासन ने 4 पटवारी एक निरीक्षक व सिंचाई विभाग के 2 कर्मचारी सहित ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक की उपस्थिति में मापी की गई लेकिन जहां पर रकवा नं. 1386 नहर की जमीन है वही नहर के इर्दगिर्द स्कूल से लेकर नहर तक करीब 5 एकड़ जमीन पर दर्जनों लोगों ने अवैध तरीके से मकान बनाकर कब्जा किया हुआ है। अब प्रशासन के समझ मे खुद नही आ रहा कि वह करे तो करे क्या जबकि ग्रामीण मुंडी पहाड़ी से अतिक्रमण हटाने के पूर्व स्कूल से लेकर नहर तक करीब 500 मीटर में मुख्य सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह रोचक होगा कि जिला व कुसमी खण्ड प्रशासन सरकारी जमीन व पौधरोपण क्षेत्र में रोपित पौधों को बचाने क्या कदम उठाता है।
Created On :   18 Sept 2021 2:05 PM IST