56 करोड़ की सडक़ में अवैध मुरुम का उपयोग ,ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत

Illegal Murom use in 56 crore road, villagers lodged complaint
56 करोड़ की सडक़ में अवैध मुरुम का उपयोग ,ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत
अवैध उत्खनन का आरोप 56 करोड़ की सडक़ में अवैध मुरुम का उपयोग ,ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत

डिजिटल डेस्क  कटनी/बाकल । पटोरी तिराहा से दमोह तक निर्माणाधीन 13 किलोमीटर की सडक़ में अवैध तरीके से मुरुम के खनन का खेल फिर से शुरु हो गया है। रात में जब ग्रामीण चैन की नींद सोते हैं। उसी समय अवैध उत्खनन का यह खेल सुबह तक चलता है। ताजा मामला ग्राम राजा सलैया के शांति नगर में शासकीय भूमि से अवैध उत्खनन का है। जिसकी शिकायत गांव के रोजगार सहायक ने पटवारी से की है। शिकायत के 48 घंटे बीतने के बाद भी राजस्व अमला और पुलिस मूक दर्शक की भूमिका में है। जिसके बाद ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का यदि अवैध उत्खनन होता रहा तो फिर कई शासकीय भूमियों का स्वरुप ही बदल जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में दिनों-दिन शासकीय भूमि का रकबा घटता जा रहा है। उसमें भी अवैध उत्खनन करने वाले उसे भी खाईयों में तब्दील कर रहे हैं।
किरहाई पिपरिया में हुई थी कार्यवाही
एक वर्ष पहले किरहाई पिपरिया में भी राजस्व अमले को मुरुम के अवैध उत्खनन की शिकायत मिली थी। राजस्व अमले ने यहां पर पुलिस के साथ दबिश दी तो बड़े क्षेत्र से मुरुम का खनन पाया गया। कार्यवाही में हाइवा और पोकलेन मशीन भी जब्त की गई थी। बाद में राजनैतिक दांव-पेंच से कंपनी को वाहन मिल गया। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी फिर से गांवों में मुरुम के अवैध उत्खनन के लिए भारी-भरकम मशीन उतार दिए हैं।
शिकायत होने पर बदल देते हैं रास्ता
कंपनी और ग्रामीणों के बीच लुकाछिपी का यह खेल पिछले दो वर्ष से जारी है। कंपनी के प्रतिनिधि दिन में ही खनन का क्षेत्र तय कर लेते हैं। उस भूमि से तब तक मुरुम निकालने का काम करते हैं, जब तक प्रशासन के पास शिकायत नहीं पहुंचती। शिकायत पहुंचने के बाद ही वे खनन का क्षेत्र बदल देते हैं। बाद में प्रशासन भी यह कहकर चुप्पी साध लेता है कि मौके पर वाहन या फिर खनन करने वाले लोग नहीं मिले हैं। इसके पहले तालाब में मिट्टी निकालने के नाम पर भी उक्त कंपनी ने मिट्टी और मुरुम का अवैध तरीके से खनन किया है।
इनका कहना है
शांति नगर स्थित शासकीय भूमि से हिलवेज कंपनी अवैध तरीके से मुरुम निकाल रही है। इसकी शिकायत संबंधित क्षेत्र के पटवारी से की जा चुकी है।
- महेन्द्र चौधरी, जीआरएस
सडक़ बनाने का काम हिलवेज कंपनी कर रही है। मुरुम के खनन को लेकर कंपनी से रिकार्ड तलब किया जाएगा। इसके बाद जो भी तथ्य प्राप्त होंगे। उसकेअनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
- वी.के.चौबे, एसडीओ
खनन के लिए अनुमति जरुरी है। इसकी जांच पीडब्लूडी और राजस्व अमले से कराई जाएगी। यदि क्षेत्र में मुरुम का अवैध खनन हुआ है तो संंबंधित कंपनी के
ऊपर कार्यवाही भी की जाएगी।  
 संघमित्रा गौतम, एसडीएम
 

Created On :   4 Oct 2021 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story