अवैध रसोई गैस सिलेंडर्स किए जब्त, दो पर कार्रवाई

Illegal LPG cylinders seized, action on two
अवैध रसोई गैस सिलेंडर्स किए जब्त, दो पर कार्रवाई
अकोला अवैध रसोई गैस सिलेंडर्स किए जब्त, दो पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिला पुलिस अधीक्षक व्दारा विविध अपराधिक घटनाओं को नियंत्रण में रखने के लिए गठित विशेष पुलिस दल ने शनिवार को समीप के ही ग्राम पलसो बढ़े में दो लोगों के कब्जे से अवैध रसोई गैस के सिलेंडर्स जब्त किए। कार्रवाई एक पान ठेले के चालक पर की गई जहां 3 रसोई गैस के सिलेंडर अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे हुए पुलिस ने बरामद किए। दूसरी कार्रवाई में एक व्यक्ति के घर से 13 सिलेंडर पुलिस ने जांच में जब्त किए। दोनों कार्रवाईयों मंे कुल 16 रसोई गैस के सिलेंडर पुलिस ने बरामद किए। कुल 60 हजार रूपए की सामग्री पुलिस ने कब्जे में ली है। इस मामले में अमोल लांडे तथा भास्कर फरकुंडे पर बोरगांव मंजू पुलिस थाने में जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनकी टीम ने अंजाम दी। 

Created On :   19 Jun 2022 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story