- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 2021 की एनआईआरएफ रैंकिंग में नागपुर...
2021 की एनआईआरएफ रैंकिंग में नागपुर के 9 संस्थानों ने बनाई जगह
डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की रैंकिंग जारी कर दी है। विदर्भ के शिक्षण संस्थानों में शहर के बजाज नगर स्थित विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) अग्रणी रहा। वीएनआईटी को इंजीनियरिंग संस्थानों की श्रेणी में 54.94 स्कोर के साथ 30वां स्थान दिया गया है। वीएनआईटी को आर्किटेक्चर श्रेणी में 53.93 स्कोर के साथ 17वां स्थान मिला है। सूची में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) ने अपने पिछले वर्ष की रैंकिंग कायम रखी है। इस वर्ष आईआईएम को 50.62 स्कोर के साथ 40वां स्थान मिला है। पिछले वर्ष आईआईएम को 47.38 के स्कोर के साथ 40वां स्थान प्राप्त हुआ था।
इंजीनियरिंग श्रेणी में रामदेवबाबा इंजीनयरिंग कॉलेज को 37.22 स्कोर के साथ 119वां रैंक मिला है। शहर के जी.एच.रायसोनी इंजीनियरिंग कॉलेज को 36.46 स्कोर के साथ 130वां स्थान, भरत नगर स्थित लक्ष्मीनारायण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 35.95 स्कोर के साथ 136वां स्थान और यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को 35.28 स्कोर के साथ 149वां स्थान प्राप्त हुआ है। वर्धा स्थित दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने मेडिकल श्रेणी में 51.52 स्काेर के साथ 34वां क्रमांक हासिल किया। संस्थान को डेंटल श्रेणी में 58.38 स्कोर के साथ 19वां स्थान दिया गया है।
नागपुर विश्वविद्यालय का निराशजनक प्रदर्शन इस वर्ष भी कायम रहा
मध्य भारत के सबसे बड़े राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय को "यूनिवर्सिटी" श्रेणी में पिछले वर्ष की ही तरह सबसे पिछड़ी रैंकिंग मिली है। 200 विश्वविद्यालयों की सूची में नागपुर विश्वविद्यालय को 151 से 200 की श्रेणी में रखा गया है। विवि को कोई तय रैंक नहीं दी गई है। पिछले वर्ष भी स्थिति ऐसी ही थी। अब एक ओर विवि को नैक ने ए ग्रेड प्रदान किया है। वहीं एनआईआरएफ रैंकिंग में सबसे पिछड़े संस्थानों में गिनती का दाग भी विवि पर लगा है।
अन्य संस्थानों की ऐसी स्थिति
नागपुर के पास कामठी स्थित किशोरीताई भोयर कॉलेज ऑफ फार्मेसी को 44.91 स्कोर के साथ 46वां स्थान मिला है। पिछले वर्ष संस्थान को 42.62 स्कोर के साथ 48वां स्थान दिया गया था। कॉलेज श्रेणी मंे गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को 53.93 स्कोर के साथ 61वां स्थान मिला है। इसी तरह गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिंक साइंस को 51.34 स्कोर के साथ 88वां स्थान प्राप्त हुआ है।
Created On :   10 Sept 2021 3:20 PM IST