- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा की...
कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा की अनदेखी, तंग गलियों में तीन मंजिला इमारत में चल रहीं कोचिंग क्लास
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। गुजरात के सूरत में हुई आगजनी की घटना के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया। सोमवार को जिला प्रशासन और नगरनिगम की 12 सदस्यीय टीम ने एक साथ शहर के एक दर्जन से ज्यादा कोचिंग संस्थानों में छापामार कार्रवाई की। लगभग सभी कोचिंग संस्थान में से किसी में भी निर्धारित सुरक्षा मानक नहीं पाए गए। इन कोचिंग संस्थान में फायर सेफ्टी, आवागमन के लिए पर्याप्त जगह नही मिली। गुलाबरा में चल रही चिंटू अवसरे कोचिंग क्लासेस तीसरी मंजिल में लग रही थी, जहां 300 से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे थे। जिला प्रशासन और नगरनिगम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कोचिंग को बंद करा दिया। इसी प्रकार शेष अन्य कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानक नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी किया जा रहा है। इस जांच टीम में एसडीएम अतुल सिंह, कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली, सहायक आयुक्त आरएस बाथम, एसके गढ़पाले व टीम उपस्थित रही।
यहां हुई कार्रवाई :
मानसरोवर काम्प्लेक्स-
शहर के मध्य मानसरोवर काम्प्लेक्स में दो दर्जन से ज्यादा छोटी-बड़ी कोचिंग क्लासेस संचालित की जा रही है। इस काम्पलेक्स में छोटी-दुकानें है जिसमें कोचिंग क्लासेस संचालित हो रही है। जहां मुश्किल से 30 विद्यार्थी बमुश्किल बैठ सकते है वहां सैकड़ों विद्यार्थियों को एक साथ बैठाया जा रहा है। यहां पर दुकानों का स्वरुप बदलकर जो खिड़कियां थी उसे बंद कर दिया गया जिससे हवा रोशनी आना भी बंद हो गई है।
सीढ़ियों में अतिक्रमण-
मानसरोवर काम्प्लेक्स में जहां कोचिंग कक्षाएं संचालित हो रही है वह दूसरी और तीसरी मंजिल में लग रही है। यहां जाने के लिए सिर्फ एक सीढ़ी है जिससे आना-जाना होता है। कुछ जगहों पर तो इस पर अतिक्रमण कर लिया है गया है। दो लिफ्ट है जो बंद है जिसके कारण सीढिय़ां ही एक मात्र रास्ता है।
यह हो सकता है खतरनाक- निरीक्षण करने पहुंची टीम ने जांच में पाया कि जिस बिल्डिंग में कोचिंग क्लासेस लग रही है ठीक इसके नीचे होटल और पार्किंग की जगह है। यदि दुर्घटना होती है तो यहां से नीचे आने पर सूरत जैसे हालात बन सकते है।
राजपाल चौक-
यहां ये हुआ - यहां पर दो कोचिंग संस्थाएं संचालित हो रही है। यहां भी दूसरी और तीसरी मंजिल में कोचिंग संचालित हो रही है। इन दोनों ही संस्थानों में प्रवेश के लिए एक गेट है और सीढ़ी के जरिए आना-जाना होता है। यदि दुर्घटना के हालात बनते है तो इमरजेंसी गेट नहीं है। संस्थान में नीचे मकान और उपर कोचिंग का संचालन हो रहा है।
कमियां- यहां पर फायर सेफ्टी के कोई भी इंतजाम नही है। नगरनिगम के मापदंडों के अनुसार भवन निर्माण के लिए दो भवनों के बीच जगह नहीं छोड़ी गई है। इमरजेंसी गेट नहीं है जहां कोचिंग का संचालन हो रहा है वहां खिड़कियां भी नहीं है।
गुलाबरा-
यहां ये हुआ- गुलाबरा में संचालित हो रही चिंटू अवसरे कोचिंग की जांच करने पहुंची टीम को अनियमितता मिली। टीम ने पाया कि यहां पर कोचिंग कक्षाएं तीसरी मंजिल में संचालित हो रही है जिसमें क्षमता से अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे है। यहां भी निकासी के लिए इमरजेंसी गेट नहीं है और आने जाने के लिए सिर्फ एक सीढ़ी है।
कार्रवाई- मौके पर पहुंचे एसडीएम अतुल सिंह ने अनियमितताओं को देखते हुए तुरंत इस स्थान पर कोचिंग क्लासेस संचालित नहीं करने के निर्देश दिए। यहां पर कोचिंग संचालक को दूसरी अन्य स्थानों पर कोचिंग चलाने के लिए कहा।
सभी जगह यह कमियां मिली -
- सभी कोचिंग संस्थान दूसरे और तीसरे मंजिल में संचालित करते हुए पाए गए।
- सभी कोचिंग संस्थान में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों के पढ़ते हुए पाए गए।
- कोचिंग संचालन के लिए एक ही जगह पर कार्यालय बना दिए गए है जिसके बाद क्लासेस लगाई जा रही थी, जहां जगह कम और हवा पानी के लिए जगह नही थी।
- किसी भी कोचिंग संस्थान में फायर सेफ्टी के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी।
आगे होगा यह
- नगरनिगम और जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई टीम ने जिन-जिन कोचिंग संस्थानों की जांच की है, उसकी रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को सौपेंगे जिसके बाद अगली कार्रवाई होगी। अब देखने वाली बात होगी कि यह कार्रवाई सिर्फ जांच रिपोर्ट तक ही सीमित न रह जाए।
इनका कहना है -
शहर के कोचिंग संस्थानों की जांच की गई जहां सभी में अनियमितताएं मिली है। जांच रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपी जाएगी। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। गुलाबरा में संचालित कोचिंग को बंद कराया गया है। - अतुल सिंह, एसडीएम
Created On :   27 May 2019 8:53 PM IST