त्वरित और निष्पक्ष Actions से अपराधों में लायें कमी-आईजी

IG says, Reduction in crimes by prompt and fair action
त्वरित और निष्पक्ष Actions से अपराधों में लायें कमी-आईजी
त्वरित और निष्पक्ष Actions से अपराधों में लायें कमी-आईजी

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। बीते दिवस जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक(आईजी) जयदीप प्रसाद जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने आकस्मिक तौर पर गोटेगांव, नरसिंहपुर सहित अन्य थानों का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला सहित अन्य अधिकारी भी निरीक्षण में उनके साथ मौजूद थे। एक वारदात के बाद सुर्खियों में आये नरसिंहपुर जिले में कानून व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिकारी लगातार दौरे कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। गोटेगांव में आईजी ने थाने में हो रहे कामकाज व पुलिस के अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए त्यौहारों के दौरान सभी को मुस्तैदी बरतने के कहा। गोटेगांव के बाद नरसिंहपुर कोतवाली पहुंचे आईजी ने जहां थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों से रूबरू होकर आवश्यक निर्देश दिये, वहीं मीडिया कर्मियों से मुलाकात कर उनके सवालों के जवाब भी दिये।

थाने में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दर्ज हो शिकायतें

आईजी जयदीप प्रसाद ने कहा कि यह आकस्मिक निरीक्षण केवल कानून व्यवस्था के लिए नही बल्कि समग्र पुलिसिंग व्यवस्था को देखने के लिए है।  इन्होंने कहा कि थानों में शिकायतकर्त्ता जिस उम्मीद के साथ आता हैं उसे सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्वरित कार्रवाई के साथ पूर्ण करना पुलिस का कर्त्तव्य है। सीएम व एमपी पुलिस के डीजीपी के निर्देश हैं कि सीएम हैल्पलाईन, जनसुनवाई के प्रकरणों में कोई लापरवाही न बरती जाये एवं त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाइयों के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों में कमी लायी जाये। आईजी ने जिले की कानून व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए, जिला पुलिस की कार्रवाइयों को सराहनीय बताया। जयदीप प्रसाद के अनुसार हमारी सभी अधिकारियों से अपेक्षा है कि सीसीटीएनएस में जिलों को काफी आगे लेकर जायें। 

मर्ग जांच में दब जाते हैं बड़े-बड़े अपराध

आईजी ने मीडिया से कहा कि कई बार मर्ग जांच में बड़े-बड़े अपराध दब जाते हैं इसलिए इन जांचों में अधिकारियों को बेहद संजीदगी बरतने के निर्देश दिये जा रहे हैं। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस को अवैध शराब, जुआ-सट्टा व अन्य नशों के खिलाफ ठोस कार्रवाइयों के निर्देश दिये जा रहे हैं। पुलिस ऐसे स्थलों को भी चिन्हित कर कार्रवाई करेगी जहां स्मैक, गांजा व अन्य अवैध घातक नशों का चलन चरम पर है। सट्टा व जुआ पर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिये गये हैं। 

Created On :   31 Aug 2017 7:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story