- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिजली के दाम बढ़े तो 300 यूनिट खपत...
बिजली के दाम बढ़े तो 300 यूनिट खपत पर होगी सीधे 197 रुपए की बढ़ोत्तरी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विद्युत कंपनियों द्वारा मप्र नियामक आयोग के समक्ष नया टैरिफ लागू करने जो याचिका प्रस्तुत की गई है अगर उसे स्वीकृति मिल गई तो 3 सौ यूनिट की मासिक खपत वाले उपभोक्ताओं को 197 रुपए अतिरिक्त बिजली बिल जमा करना पड़ेगा। बिजली कंपनी ने औसत 8.32 फीसदी घरेलू बिजली कंपनी महँगी करने का प्रस्ताव दिया है। जानकारों की मानें तो 2629 करोड़ रुपए के घाटे को पूरा करने के लिए यह पूरा गणित चल रहा है।
शहर के साढ़े तीन लाख उपभोक्ता होंगे प्रभावित-
अगर नए टैरिफ को स्वीकृति मिली तो बिजली के रेट बढऩे तय हैं और बढ़ी हुई दर में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के करीब 49 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे, जिसमें जबलपुर शहर के करीब साढ़े तीन लाख और जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले करीब 28 लाख उपभोक्ता भी शामिल हैं। जिन्हें कोरोना संक्रमण के बाद सीधे बिजली की बढ़ी दर का झटका लगेगा।
दिसंबर में 1.98 फीसदी बढ़े थे दाम-
जानकारों की मानें तो बिजली कंपनी ने तीनों बिजली कंपनियों का खर्च 44 हजार 814 करोड़ रुपए बताया है। पिछले साल 2020-21 के लिए कंपनी ने लगभग 2 हजार करोड़ रुपए का अंतर बताते हुए साढ़े पाँच फीसदी औसत बढ़ोत्तरी की माँग की थी, मगर कोरोना संक्रमण की वजह से आयोग ने दिसंबर माह में 1.98 फीसदी ही दाम बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की थी। इसमें करीब एक करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं पर 10 से 15 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त बोझ आया था।
इस तरह बढ़ेगा लोगों का बिल
मासिक खपत मौजूदा बिल प्रस्तावित बढ़ोत्तरी
100 100 100 रुपए
150 391 75 रुपए
151 1065 88 रुपए
200 1495 124 रुपए
300 2370 197 रुपए
--
पिछले दस साल में इस तरह बढ़ी दर
वर्ष बिजली के दाम (प्रति यूनिट)
2010-11 3.92 पैसे
2011-12 4.07 पैसे
2012-13 4.66 पैसे
2013-14 4.35 पैसे
2014-15 4.68 पैसे
2015-16 5.04 पैसे
2016-17 5.34 पैसे
2017-18 5.85 पैसे
2018-19 5.95 पैसे
2019-20 6.43 पैसे
2020-21 6.55 पैसे
Created On :   16 Jun 2021 10:37 PM IST