नर्मदा नदी में प्रदूषण बढ़ा तो सीधे अफसरों के पास पहुंचेगी जानकारी

If pollution increases in Narmada river, information will reach directly to the officers
नर्मदा नदी में प्रदूषण बढ़ा तो सीधे अफसरों के पास पहुंचेगी जानकारी
शहडोल नर्मदा नदी में प्रदूषण बढ़ा तो सीधे अफसरों के पास पहुंचेगी जानकारी

डिजिटल डेस्क , शहडोल । गंगा नदी की तर्ज पर अब नर्मदा नदी में भी प्रदूषण की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक 64 लाख की लागत से अमरकंटक और डिंडौरी में नर्मदा नदी पर दो स्थानों पर रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम लगाने जा रहा है। इसके बाद नर्मदा नदी में जरा भी प्रदूषण बढ़ा तो सीधा अलर्ट विभाग के अफसरों के पास पहुंच जाएगा। इससे गंदगी करने वाली संस्था पकड़ में आ सकेगी और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो सकेगी। 
   प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल के प्रयोगशाला प्रभारी डॉ. आनंद किशोर दुबे के मुताबिक पहला मॉनिटरिंग सिस्टम अमरकंटक में नर्मदा उद्गम स्थल से प्रवाह मार्ग में एक किमी दूरी पर लगाया जाएगा। इससे विभिन्न धार्मिक पर्व जैसे नर्मदा जयंती, बसंत पंचमी एवं महाशिवरात्रि तथा कार्तिक पूर्णिमा आदि अवसरों पर होने वाले आयोजनों/मेला/कार्यक्रमों के दौरान नर्मदा नदी की जल गुणवत्ता पर निगरानी रखी जा सकेगी। वहीं दूसरा सिस्टम डिंडौरी में लगाया जाएगा। नर्मदा नदी की जल गुणवत्ता डिंडौरी एवं अमरकंटक में प्राय: ए श्रेणी के अंतर्गत पाई जा रही है।
तीन माह के भीतर करने लगेगा काम 
डिंडौरी-अमरकंटक में नर्मदा नदी की सतत जल गुणवत्ता के मापन के लिए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ. प्रेम कुमार श्रीवास्तव संबंधित अधिकारियों के साथ उपयुक्तस्थलों के चयन के लिए दौरे में हैं। स्थानीय नगर पालिका परिषद एवं डिंडौरी अमरकंटक विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। उपयुक्त स्थलों में विद्युत एवं भूमि तथा भवन व्यवस्था मुहैया कराने की जिम्मेदारी स्थानीय नगर परिषद एवं प्रशासन की होगी अगामी 2-3 महीनों में उक्त उपकरण कार्य करना प्रारंभ करे देंगे। अधिकारियों के अनुसार नोएडा से ये उपकरण आने हैं। 
एलईडी स्क्रीन पर दिखेगी प्रदूषण की स्थिति
मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल द्वारा हाल ही में मॉनिटरिंग उपकरण लगाने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम सेंसर बेस्ड होगा। जैसे ही नदी में प्रदूषित पानी मिलेगा, सेंसर पता लगा लेंगे और मैसेज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के भोपाल कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगा। इसके आधार कार्रवाई की जाएगी। नर्मदा नदी के जल में तापमान, पीएच, बीओडी, डिजॉल्व ऑक्सीजन, सीओडी, टीएसएस, टीओसी की लगातार मॉनिटरिंग होगी। इसके साथ नर्मदा का जल किस श्रेणी तक पाया जा रहा है, उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग इस सिस्टम के माध्यम से होगी। यह परिणाम एलईडी के माध्यम से आम जनता के लिए भी प्रदर्शित किया जाएगा।
इनका कहना है
मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नर्मदा नदी की शुद्धता के लिए पानी की निगरानी की नई व्यवस्था की जा रही है। अमरकंटक और डिंडौरी में जल्द ही रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा।
 

Created On :   22 Feb 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story