समझौता नहीं किया तो फरियादी को मारी गोली, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

If not compromised, the complainant was shot, the main accused arrested
समझौता नहीं किया तो फरियादी को मारी गोली, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
समझौता नहीं किया तो फरियादी को मारी गोली, मुख्य आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम। राजेंद्रग्राम थाने में उमेश सिंह महरा ३४ वर्ष पिता जगदीश सिंह निवासी बहपुर थाना अमरकंटक ने 8 मार्च की देर रात लिखित शिकायत दर्ज कराई कि पुष्पेंद्र महरा ने मधुबन पर गोली चला कर जान से मारने का प्रयास किया है। पूर्व में मधुबन के साथ की गई चाकूबाजी की घटना में राजीनामा नहीं हो पाने पर आरोपी के द्वारा यह कृत्य किया गया है। पुलिस ने पुष्पेंद्र महरा, रमेश मेहरा तथा कृष्णपाल महरा के विरुद्ध धारा 279, 337, 307, 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए मंगलवार को मुख्य आरोपी को नोनघटी से गिरफ्तार कर लिया है।
उमेश सिंह महरा ने बताया कि फरियादी तथा आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। जमीन के विवाद को लेकर 19 दिसंबर 2020 को मधुबन महरा एवं पप्पू महरा को पुष्पेंद्र मेहरा ने चाकू मार दिया था, जिसका प्रकरण राजेंद्रग्राम न्यायालय में चल रहा है। राजीनामा के लिए सोमवार को वह अपनी पत्नी मधुबन महरा और सूरज महरा न्यायालय आए हुए थे। पेशी नहीं हो पाने के कारण राजीनामा नहीं हो पाया। जिससे पुष्पेंद्र नाराज हो गया था। उमेश और उसकी पत्नी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। डाकिया टोला के समीप पुष्पेंद्र अपनी पिकअप से मोटरसाइकिल को पीछे से ठोकर मारी, जिससे गिर पड़े। तभी पुष्पेंद्र ने कट्टा से मधुबन पर फायर कर दिया। गोली मधुबन के हाथ पर लगी। आवाज सुनकर गांव के लोग आ गए, जिन्हें देखते हुए तीनों आरोपी भाग खड़े हुए। सूचना पर देर रात पुलिस ने बेहपुर के समीप स्थित नोनघटी गांव से मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र महरा को कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
इनका कहना है
एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो अब फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
अभिषेक राजन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

Created On :   9 March 2021 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story