मतदान के लिए छुट्टी न देने पर कर्मचारी कर सकते हैं शिकायत   

If employees can not give leave for voting able to complaint
मतदान के लिए छुट्टी न देने पर कर्मचारी कर सकते हैं शिकायत   
मतदान के लिए छुट्टी न देने पर कर्मचारी कर सकते हैं शिकायत   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव में मतदान के अधिकार के इस्तेमाल के लिए सभी निजी कार्यालय, संस्थान, दुकान, कारखाना, मॉल और व्यापारी प्रतिष्ठान समेत अन्य जगहों पर काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारी और श्रमिकों को सवेतन अवकाश अथवा पर्याप्त सहूलियत देना अनिवार्य है। शुक्रवार को राज्य कामगार आयुक्त कार्यालय ने यह स्पष्ट किया है। चौथे चरण में राज्य की 17 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। राज्य कामगार आयुक्त कार्यालय ने कहा कि मताधिकार के इस्तेमाल के लिए कर्मचारियों को छुट्टी या फिर दफ्तर में कुछ घंटे देरी से आने की सहूलियत दी गई है पर संस्थानों की तरफ से मतदान के लिए छुट्टी अथवा सहूलियत न दिए जाने पर कर्मचारियों को अपना नाम, मतदान क्षेत्र, अपने संस्थान का पूरा नाम, पता व टेलीफोन, मोबाइल नंबर, संस्थान के मालिक या प्रबंधक का नाम, टेलीफोन व मोबाइल नंबर सहित शिकायत की जा सकती है। मुंबई मनपा के प्रमुख सुविधाकार के टेलीफोन नंबर 022-24311751 या मनपा के संबंधित प्रभाग के विभागीय कार्यालय के दुकान कक्ष में शिकायत की जा सकती है। इसके साथ ही मुंबई के बांद्रा पूर्व स्थिक बीकेसी में कामगार आयुक्त कार्यालय के फोन नंबर 022-26573833, 26573844 पर शिकायत की जा सकेगी। औद्योगिक क्षेत्र संबंधित शिकायत औद्योगिक सुरक्षा व स्वास्थ्य निदेशालय के निदेशक कार्यालय के फोन नंबर 022-26572504, 26572509 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। 

मतदान से पहले लगातार दो छुट्टी होने के कारण चुनाव आयोग चिंतित 

शहरी इलाकों में मतदान कम होने के कारण चुनाव आयोग ने चिंता जताई है। मुंबई, ठाणे समेत राज्य की 17 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा। इसके मद्देनजर मुख्य चुनाव अधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा कि शहरी इलाकों में मतदान का कम प्रतिशत चिंता की बात है। कुमार ने कहा कि शहरी इलाकों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी सजग नागरिकों की है। मतदान के दिन छुट्टी और उससे पहले शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण मतदाता घूमने के लिए बाहर न जाए। वे शहर में रहकर मतदान करेंगे। महिला व युवक भी बड़े पैमाने पर मतदान करें। सजग नागरिक मतदान के कर्तव्य को निभाकर लोकतंत्र को समृद्ध बनाने के लिए राष्ट्रीय महोत्सव में शामिल हों। 
 

Created On :   26 April 2019 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story