पूर्व पार्षद पुत्र की बेरहम हत्या - बुआ का पैर छूकर बोला  आता हूं, फिर नहीं लौटा

I touch the aunts feet and come back, I did not return
पूर्व पार्षद पुत्र की बेरहम हत्या - बुआ का पैर छूकर बोला  आता हूं, फिर नहीं लौटा
पूर्व पार्षद पुत्र की बेरहम हत्या - बुआ का पैर छूकर बोला  आता हूं, फिर नहीं लौटा

डिजिटल डेस्क शहडोल। बीते साल का अंतिम दिन सोनी परिवार न केवल शहर को कभी न भूलने वाला गम दे गया। वार्ड नंबर ३५ की पार्षद शैल बाला सोनी के १५ वर्षीय पुत्र को क्या मालुम था कि सोमवार की शाम आखिरी शाम बन जाएगी। ३० दिसंबर की शाम करीब ३.३० बजे उसकी बुआ बाहर से घर आई थीं। बाहर ही बुआ को मिला और अक्षत ने पैर छूकर बोला कि, बुआ खेलकर शाम को मिलता हूं। फिर व शाम कभी नहीं आई। बाद में पता चला कि मासूम अब इस दुनिया में नहीं है। नशे के आदी कुछ लोगों ने उसकी निमर्म रूप से हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरा नगर शोक में डूबा हुआ है। हालांकि वारदात के तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं लेकिन इस घटना बड़ा सवाल छोड़ गई कि नशे की लत में जा रही किशोरवय व युवा पीढ़ी किस कदर अपराध की दुनिया में जा रही है।
सोना देख मन में आया लालच
पार्षद शैल बाला सोनी व अजय सोनी का बड़ा बेटा कांवेंट स्कूल में कक्षा ९ वीं का छात्र अक्षत सोमवार को रोज की तरह फुटबाल खेलने निकला था। रेलवे कालोनी निवासी धनराज समुद्रे के साथ उसकी पहचान हो गई थी। पुलिस के अनुसार नशे का आदी धनराज के मन में अक्षत के गले में सोने की चैन व लॉकेट देख उसे हासिल करने का लालच आ गया। इसके बाद उसने उसे हासिल करने के लिए उसने हत्या जैसी घिनौनी साजिस रच डाली। इसमें उसने अपने मित्र ऋतिक लालपुर तथा अमन उर्फ लकी यादव को मिला लिया। 
घर के सामने से ले गए
आरोपियों ने अक्षत को उसके घर के सामने से पूर्व की जान पहचान के कारण बाइक में बैठाया। साजिस के अनुसार लकी यादव पहले से सिंदुरी के जंगल में बाइक लेकर खड़ा था। धनराज व ऋतिक बाइक में बैठाकर मुडऩा नदी के पास ले गए। इसके बाद अक्षत के गले में चाकू से वार कर दिया। जिससे वह गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने पत्थर से सिर कुचल दिया। फिर नदी में डुबाने की योजना बनाई। ऐसा नहीं कर पत्थरों के बीच छिपा दिया।
पुलिस ने दिखाई सक्रियता
दिन दहाड़े किशोर के गायब होने पर परिवार व नगर के लोग परेशान हो उठे। साथी पार्षद के साथ अन्य दलों के लोग कोतवाली पहुंचे। एसपी ने गंभीरता को देखते हुए किशोर का पता लगाने के निर्देश दिए।सीसी टीवी फु़टेज में दिखे आरोपियों की रात में ही गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में उन्होंने हत्या करना बताया। स्थल पर जाकर शव को बरामद किया गया। हत्या में प्रयुक्त चाकू व दोनों बाइक जब्त कर ली गई हैं।

Created On :   1 Jan 2020 12:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story