- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पत्नी को जिंदा जलाकर मार डालने के...
पत्नी को जिंदा जलाकर मार डालने के आरोप में पति बंदी
डिजिटल डेस्क,सतना। पत्नी को जिंदा जलाकर मार डालने के आरोपी को बदेरा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी राजश्री रोहित ने बताया कि बीते 18 नवंबर को पिपरा-बरबंड निवासी लल्लूलाल पुत्र सुखइया साकेत 26 वर्ष, ने अपनी पत्नी अर्चना साकेत 25 वर्ष, पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा दिया, जिससे वह बुरी तरह जल गई।
पीडि़ता को गंभीर हालत में पहले मैहर, फिर सतना और अंत में रीवा रेफर कर दिया गया, जहां 17 दिन तक जिंदगी के लिए जंग लडऩे के बाद 4 दिसंबर को महिला ने दम तोड़ दिया। रीवा से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर आईपीसी की धारा 294, 323, 324 और 506 के अपराध में धारा 302 का इजाफा कर आरोपी लल्लूलाल साकेत को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे न्यायालय में पेश कर उपजेल मैहर भेजा गया है।
बच्चा न होने से प्रताडि़त करता था आरोपी
घटना के तुरंत बाद ही तहसीलदार के द्वारा अर्चना का बयान कलमबद्ध किया गया था, जिसमें उसने 5 वर्ष पहले शादी होने की जानकारी देते हुए बच्चा न होने को लेकर पति के द्वारा प्रताडि़त करने और मारपीट कर जलाए जाने की बात कही थी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के एसएसआई अरविंद द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक शंभू राय, प्रकाश कुशवाहा, सुशील कुमार और जितेन्द्र गुर्जर ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   8 Dec 2022 3:09 PM IST