पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद कुएं में कूंदा पति

Husband beaten his wife to death, husband murdered in a well after murder
पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद कुएं में कूंदा पति
पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद कुएं में कूंदा पति



-उचेहरा क्षेत्र के मतरी-पतौरा गांव में वारदात से सनसनी
डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र के मतरी-पतौरा गांव में शनिवार दोपहर को मामूली बहस के बाद पति ने मोगरी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी और परिजनों के द्वारा खदेड़े जाने पर कुएं में कूद गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 29 वर्षीय पुष्पा सिंगरौल निवासी, मोहनी-पिपरी थाना कोतवाली जिला पन्ना से पति पूरन सिंगरौल पुत्र लच्छू 32 वर्ष और दो बच्चों के साथ बीते 20 मई को पिता रामसिया सिंगरौल के घर मतरी आई थी। शनिवार दोपहर को तकरीबन साढ़े 12 बजे जब वह घर के बाहर बने बाड़े में नहा रही थी, तभी किसी बात पर पति से बहस हो गई। इसी दौरान आरोपी ने कपड़े धोने के लिए रखी मोगरी उठाकर पुष्पा के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने खदेड़ा तो कुएं में लगा दी छलांग-
इस बीच महिला की चीख-पुकार सुनकर उसके पिता और भाई घर से बाहर निकल आए और पूरन को पकडऩे के लिए तेजी आगे बढ़े तो वह भाग निकला। लगभग एक किलोमीटर तक दौड़ लगाने के बाद, जब आरोपी को बचने का कोई  रास्ता नहीं दिखा तो उसने कच्चे रास्ते के किनारे बने कुएं में छलांग लगा दी। उधर इस सनसनीखेज की खबर लगने पर टीआई राजेन्द्र मिश्रा कुछ देर में ही घटना स्थल पर पहुंच गए और सबसे पहले कुएं में पड़े आरोपी को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाकर उचेहरा अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस की निगरानी में आरोपी रीवा रेफर-
जहां गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ऐसे में थाना प्रभारी आरोपी पर नजर रखने के लिए तीन आरक्षकों को भी आरोपी के साथ रवाना किया गया था। सिर पर गहरी चोट के कारण यहां के विशेषज्ञों ने पूरन को मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया, तब प्रधान आरक्षक नरेश और आरक्षक अजीत को उसके साथ रीवा भेज दिया गया। उधर महिला का शव मरचुरी में भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया। वारदात की सूचना मिलने पर नागौद एसडीओपी रविशंकर पांडेय भी मतरी-पतौरा पहुंच गए थे।
12 साल पहले हुई थी शादी-
पुष्पा और पूरन की शादी 12 साल पहले हुआ था, जिससे 11 साल वर्ष का बेटा और 9 वर्ष की बेटी है। दोनों बच्चे माता-पिता के साथ ही पन्ना से मतरी आए थे। इससे पहले कोई गंभीर झगड़े या मारपीट की बात अभी तक मायके पक्ष ने नहीं बताई है। अब आरोपी के बयान देने की स्थिति में ही विवाद और हत्या की वजह पता चल पाएगी।

Created On :   23 May 2021 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story