बालाघाट में तूफान ने मचाई तबाही - एक की मौत , दर्जनों मकानों की छत उड़ी 

Hurricane caused havoc in Balaghat - one killed, roof of dozens of houses blown off
बालाघाट में तूफान ने मचाई तबाही - एक की मौत , दर्जनों मकानों की छत उड़ी 
बालाघाट में तूफान ने मचाई तबाही - एक की मौत , दर्जनों मकानों की छत उड़ी 

डिजिटल डेस्क बालाघाट । मध्यप्रदेश के बालाघाट में कल देर शाम चली तेज हवाओं और चक्रवात में जमकर तबाही मचाई है यहां के चरेगांव सहित आसपास के दर्जनभर गांव में सैकड़ा भर से अधिक मकान तेज हवाओं की चपेट में आ गए अकेले गांव में 30 से अधिक मकानों की छत उडऩे से भारी क्षति हुई है। जिला मुख्यालय जिला के गांव जरेरा में एक व्यक्ति तूफान की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि लामता में इस दौरान बिजली गिरने से चार बैलों के मौत की खबर है। संक्रमण से जूझ रहे मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बीती शाम तेज हवाओं ने जमकर तबाही मचाई है यह बालाघाट का चरेगांव है जहां गांव का बोर्ड बिजली के खंभे और दर्जनों मकानों की छतें हवाओं में धराशाई हो गई लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। कल शाम चली तेज हवाओं में मेरे घर की छत उड़ गई हम पहले से ही काम नहीं होने से परेशान थे और अब साल भर की कमाई चंद घंटों में हवा में उड़ गई हमें भारी नुकसान हुआ है। मिथिलेश जैसवाल, स्थनीय निवासी  ने बताया कल हमारे क्षेत्र में चक्रवाती तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया कई पेड़ गिरे कई लोगों के मकानों की छतें हो गई ।प्रशासनिक अधिकारी बताते हैं कि बालाघाट में तूफान में बहुत नुकसान मचाया है बालाघाट के तहसीलदार के अनुसार 1 घंटे में चक्रवाती तूफान में जहां आधा सैकड़ा से अधिक मकानों को क्षति पहुंची है वहीं ग्राम जरेरा में एक व्यक्ति की मौत और लामता में चार बैलो के तूफान की चपेट में आकर मौत की खबर है। इस संबंध में राम बाबू देवांगन, तहसीलदार बालाघाटने बताया एक तरफ संक्रमण की मार दूसरी तरफ मौसम की चोट आम आदमी के लिए यह समय तकलीफ है बढ़ाने वाला है। 
 

Created On :   7 May 2021 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story