रोजा इफ्तार में सैकड़ों रोजेदार हुए शामिल, नमाज पढ़कर अल्लाह से मांगी दुआ

Hundreds of Rojadars attended Roza Iftar, prayed to Allah after offering Namaz
रोजा इफ्तार में सैकड़ों रोजेदार हुए शामिल, नमाज पढ़कर अल्लाह से मांगी दुआ
अतरौलिया रोजा इफ्तार में सैकड़ों रोजेदार हुए शामिल, नमाज पढ़कर अल्लाह से मांगी दुआ

डिजिटल डेस्क, अतरौलिया। शुक्रवार को 13वें रोजे के दिन अतरौलिया स्थित मदीना मस्जिद में शाम को रोजेदारों को रोज़ा इफ्तार कराया गया। यह इफ्तार नगर पंचायत निवासी बदरुद्दीन जो उनके वालिद व अहलिया के साथ उमरा करके लौटने की खुशी में मदीना मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अख्तर रजा की देखरेख में कराया गया। रोजा इफ्तार में सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए और एक साथ बैठकर खजूर और जमजम के पानी से रोज़ा इफ्तार  किया ।और बाद में पकौड़ी, जिलेबी, समोसा, फल आदि का लुत्फ उठाया। इफ्तार के बाद रोजेदारों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से दुआ मांगी। इस दौरान मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अख्तर रज़ा ने रमजान की खासियत और रोजा इफ्तार कराए जाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया कि एक रोजेदार को जो कोई इफतार कराए अल्लाह ताला उसे ज्यादा सवाब देता है । मौलाना ने बताया कि पूरे रमजान में अतरौलिया स्थित जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद व मदीना मस्जिद में तीन कुरान पूरी कर ली जाएगी। जिसका बड़ा सवाब व अहमियत है। तरावीह की नमाज़ में मस्जिदों में ज्यादा संख्या में लोग नमाज तरावीह अदा कर रहे हैं, और सवाब से मालामाल हो रहे हैं। इस अवसर पर हाजी सगीर अहमद अंसारी, अन्सारूलहक अंसारी, लालू अंसारी, नसीम अहमद शाह, मोहम्मद रज़ा अंसारी, रज़्जा़क अन्सारी, अजीजुर्रहमान अंसारी, बदरुद्दीन शेख, सलीम अंसारी, कलीम अंसारी, लियाकत अली, शमीम अन्सारी, इसराइल इदरीसी, आफताब आलम शाह, फौजदार मसूदी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। नमाजियों ने कहा कि ऐसे आयोजन से भाईचारा कायम रहता है।

Created On :   16 April 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story