- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सौ लोगों की भीड़ का सब स्टेशन में...
सौ लोगों की भीड़ का सब स्टेशन में धावा , देवरी हटाई उपकेन्द्र में तोडफ़ोड़
डिजिटल डेस्क कटनी। ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती से लोगों में गुस्सा उबाल मार रहा है। दो दिन से अंधेरे से जूझ रहे 20 गांवों के सौ से अधिक लोगों ने विद्युत वितरण केन्द्र देवरी हटाई में धावा बोल दिया और जमकर तोडफ़ोड़ की। तोडफ़ोड़ से साढ़े तीन लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान बताया है। वहीं सब स्टेशन के सभी 33 केवी, 11 केवी के पैनल, बैटरी, चार्जर क्षतिग्रस्त होने से 60 गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। कनिष्ट अभियंता बड़वारा शेख अकील की शिकायत पर बड़वारा थाना में हिरवारा के पूर्व सरपंच सतीश मिश्रा सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 294, 427, 506 आईपीसी एवं सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3,5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
आधी रात पहुंची भीड़, मचाया हंगामा-कनिष्ट अभियंता द्वारा पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया है कि 4 सितम्बर की रात लगभग 11.15 बजे हिरवारा के पूर्व सरंपच सतीश मिश्रा कई अज्ञात लोगों के साथ आया और सब स्टेशन में तोडफ़ोड़ की। उपकेन्द्र में आपरेटर प्रहलाद शुक्ला, लाइनमैन राजभान सिंह, ट्रिग कंपनी के हेल्पर संतोष यादव के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी की कोशिश की गई। भीड़ का आक्रोश देखकर कर्मचारी भाग गए। भीड़ के हमले से देवरी हटाई सब स्टेशन के सभी 33 केवी, 11 केवी पैनल बैटरी, बैटरी चार्जर तोड़ दिए गए। जिससे देवरी हटाई सहित , भुड़सा, एवं खमतरा उपकेन्द्रों से 60 गांवों को होने वाली विद्युत आपूर्ति बंद हो गई।
Created On :   6 Sept 2021 2:31 PM IST