6 साल में नहीं बन सकी सौ मीटर सड़क

Hundred meter road could not be built in 6 years
6 साल में नहीं बन सकी सौ मीटर सड़क
शहडोल 6 साल में नहीं बन सकी सौ मीटर सड़क

डिजिटल डेस्क, शहडोल ।गोरतरा पेट्रोल पंप के समीप लगभग सौ मीटर की सड़क 6 साल में नहीं बनी। सड़क निर्माण में मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआरडीसी) विभाग की लापरवाही के कारण शहर में प्रवेशद्वार पर ही सड़क खस्ताहाल है, और इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। गड्ढों के कारण चार पहिया वाहनों के मुसाफिर हिचकोले खाने विवश हैं। वहीं खराब सड़क से उडऩे वाली धूल के गुबार से दोपहिया वाहन चालक परेशान होते हैं।

नगर पालिका ने नहीं किया जल निकासी का इंतजाम

गोरतरा पेट्रोल पंप के समीप जल निकासी का इंतजाम नहीं होने के कारण सड़क खराब हो रही है। आसपास के घर व होटलों से निकलने वाला पानी सड़क पर बहता है और इस कारण सड़क जल्दी खराब होती है। एमपीआरडीसी विभाग के महाप्रबंधक का कहना है कि जल निकासी का इंतजाम करने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को पूर्व में कई बार जानकारी दी गई है। 

एमपीआरडीसी विभाग को सड़क की मरम्मत से ज्यादा पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर की है चिंता

गोरतरा पेट्रोल पंप के समीप खराब सड़क का यह स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 का हिस्सा है। एमपीआरडीसी विभाग ने शहर में एनएच-43 बाईपास का निर्माण करवाया है। बाईपास निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसके बाद शहर के अंदर से गुजरने वाली यह सड़क पीडब्ल्यूडी के हैंडओवर कर दी जाएगी। खास बात यह है कि शहडोल शहर में प्रवेश से पहले खराब सड़क से वाहन चालकों की परेशानी से एमपीआरडीसी विभाग को कोई सरोकार नहीं है। विभाग के अधिकारी बताते हैं कि लगभग दो माह बाद बाईपास बनते ही सड़क पीडब्ल्यूडी के हैंडओवर कर दी जाएगी और तब सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी करवाएगी।

संभाग के अधिकारियों का आए दिन आना-जाना, सीएम के आगमन पर हुई थी मरम्मत

गोरतरा पेट्रोल पंप के समीप खराब सड़क से आए दिन संभाग व जिले के आला अधिकारियों का आवागमन होता है। नागरिकों का कहना है कि यह ऐसी सड़क नहीं है जो सुदूर ग्रामीण अंचल में हो और अधिकारी देख नहीं पाए हों। संभागीय मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर खराब सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है। 25 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शहडोल आगमन के दौरान यहां पर गड्ढे भरे गए थे।

  एनएच-43 शहडोल बाईपास निर्माण का कार्य पूरा होते ही शहर के अंदर से गुजरने वाली सड़क पीडब्ल्यूडी के हैंडओवर कर दी जाएगी। इसमें लगभग दो माह का समय है। आगे सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी करवाएगी। वर्तमान में जल निकासी का इंतजाम नहीं होने के कारण सड़क खराब हो रही है। हम जल्द मरम्मत करवाएंगे। 

Created On :   15 April 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story