- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- हाऊसिंग बोर्ड के सीईओ 11 हजार की...
हाऊसिंग बोर्ड के सीईओ 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
डिजिटल डेस्कय, छिंदवाड़ा। वीआईपी रोड स्थित हाऊसिंग बोर्ड के दफ्तर में लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को ११ हजार की रिश्वत लेते सीईओ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सीईओ ने रनिंग बिल निकालने के एवज में उपहार स्वरूप रिश्वत मांगी थी। फिलहाल टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इस मामले में आय से अधिक संपत्ति जुटाने के संदेह पर भी जांच की संभावनाएं जताई जा रही है।
जानकारी अनुसार भोपाल की अक्षत कंस्ट्रक्शन को जुन्नारदेव में कॉलेज बिल्डिंग का काम मिला है। जिसका निर्माण कार्य लगातार जारी है। अक्षत कंस्ट्रक्शन कंपनी के लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा (४६) की शिकायत पर शुक्रवार शाम ४.३० बजे लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान, विजय बिष्ट, राकेश विश्वकर्मा की टीम ने दबिश दी थी। सीईओ राहुल मेश्राम को ११ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
रिटायरमेंट को बचा एक साल
आरोपी सीईओ महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। ६१ साल के सीईओ राहुल मेश्राम हाल ही में छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ किए गए हैं। रिटायरमेंट को महज १ साल की अवधि शेष बची है। लोकायुक्त इस मामले में संपत्ति की जांच भी कर सकती हैं।
सीईओ राहुल मेश्राम ऐसे हुए ट्रेप
२ लाख रुपए के बिल के एवज में २ प्रतिशत का कमीशन बतौर उपहार मांगा गया था। लम्बे समय से अटके बिल को निकालने में भी कमीशन मांगने से परेशान अक्षत कंस्ट्रक्शन के लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। टीम ने ट्रेप की योजना बनाई। तय रकम और समय के अनुसार पीडि़त ने ११ हजार की रकम सीईओ को सौंपी थी। सीईओ ने यह रकम अपनी शर्ट की जेब में रखी। तभी लोकायुक्त ने छापा मार दिया।
Created On :   5 March 2022 2:29 PM IST