- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जिला चिकित्सालय में लगी गर्म पानी...
जिला चिकित्सालय में लगी गर्म पानी की मशीन 5 साल से खराब
डिजिटल डेस्क,शहडोल। मरीजों की सुविधा के लिए जिला चिकित्सालय में पानी गर्म करने के लिए लगवाया गया सोलर वाटर हीटर मेंटिनेंस के अभाव में खराब हो चुका है। जरूरत पडऩे पर मरीजों को गर्म पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। गौरतलब है कि जिले के तत्कालीन कलेक्टर मुकेश शुक्ला की पहल पर रोटरी क्लब द्वारा वर्ष 2015-16 में करीब 7 लाख रुपए की लागत से जिला चिकित्सालय में उक्त प्लांट लगवाया गया था। पानी की टंकी के जरिए प्रत्येक वार्डों में नलों से गर्म पानी उपलब्ध हो जाता था। यह प्लांट करीब 6 माह बाद ही ठप हो गया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसका प्रापर मेंटिनेंस नहीं कराया गया। जिसके फलस्वरूप यह बंद हो गया, जबकि एजेंसी द्वारा 4 वर्ष के लिए मेंटिनेंस करने की गारंटी दी गई थी। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता व सचिव राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके कार्यकाल में सोलर वाटर हीटर लगवाया गया था। सभी वार्डों में सप्लाई दी गई थी। लेकिन पता चला है कि वह बंद हो गया है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से उसे चालू कराने की मांग की है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ.जीएस परिहार का कहना है कि उनके कार्यकाल के पहले की बात होगी, पता लगाते हैं, यदि उपयोगी हुआ तो इसे चालू कराया जाएगा।
Created On :   18 Aug 2022 1:57 PM IST