- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- ठंड के दस्तक देते ही सज गईं गर्म...
ठंड के दस्तक देते ही सज गईं गर्म कपड़ों की दुकानें
डिजिटल डेस्क, वर्धा. इस साल पड़ी तेज गर्मी और हुई जोरदार बारिश के बाद अब जिले में ठंड महसूस होना शुरू हो गई है। बाजार परिसर में गर्म कपड़ों की दुकानें शुरू हो जाने से सांझ के बाद महसूस की जा रही ठंड के चलते नागरिकों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू कर दी है। वर्तमान में ठंड का मौसम का आगाज हो चुका है। शाम होते ही शहर समेत गांव कस्बों में कड़ाके की ठंड महसूस होनी शुरू हो गई है। पिछले दिनों बारिश के साथ पड़ रही उमस के कारण नागरिक बहुत परेशान हो गए थे। लेकिन दिवाली समाप्त होते ही शहर समेत जिलेभर में शाम के बाद ठंड महसूस की जा रही है। मौसम में तेजी के साथ हुए बदलाव के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी अधिक है व वायरल-फीवर में सर्द से बचाव के लिए नागरिकों ने पंखों का उपयोग कम करने के साथ मोटी चादरों और गर्म कपड़ों का उपयोग करना शुरू कर दिया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए नागरिकों ने गर्म कपड़ों की दुकानों पर अभी से खरीदारी करना शुरू कर दी है।
गर्म कपड़ों पर भी महंगाई की मार बढ़ती महंगाई का असर कपड़ों पर भी हुआ है। इस कारण बाजार में आने वाले गर्म कपड़े 20 प्रतिशत से महंगे हुए हैं। बावजूद गर्म कपड़ों की खरीदारी पर नागरिकों का असर नहीं देखा जा रहा।
आने लगे हैं ग्राहक
शाहिद शेख, गर्म कपड़ा विक्रेता के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार ठंड जल्द शुरू हुई है। इस कारण दुकानें शुरू होते ही ग्राहकों का प्रतिसाद अच्छा दिखाई दे रहा है।
Created On :   29 Oct 2022 8:22 PM IST