अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, पीने के पानी का भी अभाव

Hospital Management Negligence, Patients are troubled
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, पीने के पानी का भी अभाव
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, पीने के पानी का भी अभाव

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण रविवार को भर्ती मरीजों व परिजनों को पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा। सुबह से 4 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहने की वजह से वार्डो में भर्ती मरीजों व परिजनों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। अस्पताल में बड़े जनरेटर व अन्य सुविधाएं भी मौजूद है, लेकिन इनका उपयोग नहीं होना प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। सूत्रों का कहना है कि जनरेटर के लिए डीजल व अन्य बिल तो पूरे लग रहे हैं, तो फिर यह चल क्यों नहीं रहे?
उल्लेखनीय है कि सप्ताह के दौरान विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सूचना जारी कर मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। इसकी जानकारी होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने लगभग 7 घंटे विद्युत प्रवाह बंद रहने के दौरान कोई व्यवस्था तक नहीं की। जिसके कारण अस्पताल में यह स्थिति बनी।
बाजार से खरीदा पानी
वार्ड में भर्ती एक मरीज के परिजन संदीप कौरव ने बताया कि पूरी अस्पताल में कहीं भी पानी का प्रबंध नहीं था। इस दौरान मरीज के लिए वे बाहर दुकान से 10 रूपए में एक बाटल पानी खरीदकर लाए। वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों के परिजन भी यही बात कर रहे थे।
बजबजाए शौचालय मूत्रालय
फीमेल मेडीसन वार्ड में भर्ती छोटी बाई, घाट पिपरिया की सुखमय ने बताया कि बिजली नहीं होने से वार्ड में अंधेरे की स्थिति रही। वहीं शौचालय एवं मूत्रालय में पानी नहीं आने के कारण गंदगी बजबजा रही थी, जिससे नित्य क्रिया के लिए वहां जाना मुश्किल रहा।
शोभा की सुपारी बने जनरेटर
आपात काल की स्थिति के लिए लाखों रूपए खर्च करके शासन द्वारा सुविधा के लिए लगवाए गए हाईटेक जनरेटर यहां शोभा की सुपारी बने हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि इसके संचालन के लिए पूर्व में पदस्थ एक आपरेटर को लंबे समय से वेतन नहीं मिला था, जिसकी शिकायत करने पर उसे नौकरी से ही निकाल दिया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसके स्थान पर किसी अन्य को नौकरी पर रखा है, लेकिन वह निपुण नहीं है इसी वजह से यह स्थिति बनी।
इनका कहना है
विद्युत प्रवाह बंद रहा। जानकारी मिलने पर लेखापाल को बुलाकर डीजल का बंदोबस्त कर जनरेटर चालू कराया गया था। रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण व्यवस्था सुचारू करने में थोड़ा समय जरूर लग गया, लेकिन व्यवस्थाएं हमने सुचारू करा ली थी।
डाक्टर व्हीके मिश्रा सिविल सर्जन, नरसिंहपुर

 

Created On :   11 Dec 2017 4:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story