शहर पहुँचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चर्चा में कहा- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

Home Minister Narottam Mishra reached the city said in the discussion - criminals will not be spared
शहर पहुँचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चर्चा में कहा- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
छग में नक्सली मार रहे, मप्र में पुलिस मार रही शहर पहुँचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चर्चा में कहा- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर शहर पहुँचे प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की आपस में तुलना की। सर्किट हाउस में शुक्रवार को उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पुलिस नक्सलियों को मार रही है। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में नक्सली पुलिस को मार रहे हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की दोनों सरकारों में अंतर है, जनता इसे देख सकती है। उन्होंने कहा कि इसी साल प्रदेश में कई इनामी नक्सलियों को ढेर किया गया है।

जबलपुर को लेकर उन्होंने कहा कि यहाँ कोई भी अपराधी बाहर नहीं रहेगा उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।  उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि उन्हें सुनने के लिए कभी जनता नहीं जाती। सिर्फ चर्चा में बने रहने के लिए वे बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने 10 साल में आज तक कोई भी सभा नहीं की। वहीं आशा, ऊषा कार्यकर्ता, मेडिकल, डॉक्टर सहित अन्य विभागों के द्वारा लगातार की जा रही हड़ताल को लेकर उन्होंने कहा कि चुनावी साल है, ऐसा पहले से होता आया है। सभी हमारे स्वजन हैं सभी को गले लगाकर साथ में बैठाया जाएगा और बीच का रास्ता निकाला जाएगा।

कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा- डॉ. मिश्रा ने प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक आरआरएस परिहार एवं पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी बैठक में मौजूद थे। इसके पहले बरमान घाट से दोपहर लगभग 3 बजे सर्किट हाउस जबलपुर पहुँचने पर गृह मंत्री ने जन प्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से भेंट की। इस दौरान विधायक अशाेक राेहाणी, आशीष दुबे, अखिलेश जैन, कमलेश अग्रवाल, रत्नेश सोनकर आदि मौजूद रहे। 

Created On :   29 April 2023 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story