- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- डिंडोरी
- /
- डिंडोरी: कंटेनमेंट एरिया में दैनिक...
डिंडोरी: कंटेनमेंट एरिया में दैनिक सामाग्री की होम डिलेवरी की जायेगी : कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन
डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। डिंडोरी कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान कंटेनमेंट एरिया की सभी संस्थान, दुकानें, बैंक, सहकारी उचित मूल्य की दुकान और शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। कंटेनमेंट एरिया के लोगों को घूमने फिरने की अनुमति नहीं होगी। कंटेनमेंट एरिया के लोगों को खाद्य सामाग्री, पेयजल एवं अन्य सामाग्री होम डिलेवरी के माध्यम से दी जायेगी। नायब तहसीलदार, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं बीएमओ इसका कडाई से पालन करायेंगे। उक्त दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर समस्त अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी, एसडीएम शहपुरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, कार्यपालन यंत्री पीआईयू, सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कराया जायेगा। इस सर्वे में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर उनका जांच परीक्षण किया जायेगा। आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं सर्वे कर ऐसे लोगों की सूची तैयार कर अवगत करायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में मुख्य रूप से आठ क्वारंटाईन सेंटर रहेंगे। किसी भी व्यक्ति को क्वारंटाईन सेंटर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। हाईरिस्क एरिया से आने वाले लोगो को भी क्वारंटाईन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्वारंटाईन सेंटर में चौकीदार, साफ-सफाई, भोजन का प्रबंध, पेयजल व्यवस्था, दुरूस्त रखनी होगी। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिले में पहुंचे प्रवासी श्रमिकों को जॉव कार्ड, राषन, रोजगार एवं शासन की योजनाओं से लाभांवित किया जायेगा। कलेक्टर ने उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथकिता देने की बात कही। जिले में किल कोरोना अभियान 20 अगस्त तक चलेगा:- कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किल कोरोना अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर लोगों की जांच की जायेगी। जिले में यह अभियान 06 अगस्त से प्रारंभ होगा और 20 अगस्त 2020 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। उक्त सभी अधिकारी इस संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग अपने-अपने मैदानी अमले को उक्त कार्यों का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए निर्देषित करेंगे। महाप्रबंधक एवं सहायक यंत्री विद्युत विभाग को जारी होगा कारण बताओ नोटिस:- कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग को विभागीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है। महाप्रबंधक द्वारा विभागीय दायित्वों में लापरवाही पर उनका निलंबन का प्रस्ताव जबलपुर कमिष्नर को भी भेजा जायेगा। उन्होंने इसी प्रकार से सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री विद्युत विभाग को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। सहायक यंत्री विद्युत विभाग की दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही भी की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 200 सुलभ शौचालयों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने शौचालय निर्माण के लिए हाट-बाजार वाले गांव और घनी आबादी वाले गांवों का चयन करने को कहा है। उन्होंने इसी प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों में तेजी लाने और कार्यों की प्रगति के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना की किष्ते जारी करने को कहा। कलेक्टर ने जिले में खाद एवं उर्वरक की उपलब्धता, जिले में खरीफ फसल की बुआई की स्थिति, पीएम किसान योजना की प्रगति, सीएम हेल्पलाईन, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा की गई।
Created On :   6 Aug 2020 1:13 PM IST