सोन नदी से अवैध रेत निकासी करते हाईवा जब्त 

Hiwa seized by illegal sand drainage from Son River
सोन नदी से अवैध रेत निकासी करते हाईवा जब्त 
सोन नदी से अवैध रेत निकासी करते हाईवा जब्त 

डिजिटल डेस्क सीधी। सोन नदी से अवैध रूप से बालू निकासी करने वाले वाहन को चुरहट पुलिस ने जप्त कर लिया है। वाहन द्वारा की जा रही अवैध निकासी की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक सीधी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक हाईवा सोन नदी घाट से बालू की अवैध निकासी कर रहा है। मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी चुरहट के द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम अकौरी सोन नदी के पास रवाना किया गया। पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर पहुंच कर अवैध निकासी करने वाले वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 2754 सोन नदी के किनारे घेराबंदी कर पकड़ते हुए हाईवा चालक अशोक साकेत से अवैध निकासी के बारे में पूछा जिस पर उसके द्वारा मौके पर कोई वैध कागजात पेश नहीं किया गया। उक्त वाहन को मौके से जप्त कर थाना लाया गया एवं मामला पंजीबद्ध किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट हितेंद्र नाथ शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक मनविश्राम वर्मा, आरक्षक अनिल सोनी, बृज किशोर शुक्ला, नवीन द्विवेदी, मुकेश चंदेल, सैनिक मुकुंदलाल जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा है।
 

Created On :   9 Oct 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story