इंजन न मिलने से टला हाईस्पीड ट्रेन ट्रायल, आज होगा

High speed train trial postponed due to lack of engine, will be held today
इंजन न मिलने से टला हाईस्पीड ट्रेन ट्रायल, आज होगा
सिवनी इंजन न मिलने से टला हाईस्पीड ट्रेन ट्रायल, आज होगा

डिजिटल डेस्क, सिवनी ।ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के भोमा-सिवनी-चौरई सेक्शन में नवनिर्मित रेल लाइन पर सोमवार को हाईस्पीड ट्रेन से ट्रायल अचानक टाल दिया गया। अब आज मंगलवार को चौरई-सिवनी-भोमा के बीच 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हाईस्पीड ट्रेन चलाकर ट्रैक का परीक्षण किए जाने की जानकारी रेल अफसर दे रहे हैं। सोमवार को तैयारी के बावजूद अचानक ट्रायल टलने के पीछे दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर डिवीजन से पावर(इंजन) न मिल पाने को कारण बताया जा रहा है। हालांकि सोमवार को नागपुर डिवीजन से इसे लेकर अनुमति प्रदान कर दी गई है और कंट्रोल को भी इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है।
ट्रैक किनारे जाने से बचें  
रेलवे ने भोमा-सिवनी-चौरई के बीच हाई स्पीड ट्रेन से रेल लाइन का परीक्षण-निरीक्षण प्रारंभ होने के चलते आमजनों को हिदायत दी है कि रेलवे लाइन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। इसे लेकर रविवार को ही निर्देश जारी किए गए हैं। समपार फाटक ट्रेन न होने पर ही पार करने को कहा गया है। अनाधिकृत रूप से रेल लाइन पार करने, रेल लाइन के ऊपर बैठने, पशुओं को लाइन के पास चराने से सख्त मना किया गया है। इसके साथ ही इस रेल खण्ड के स्टेशनों में किसी भी व्यक्ति के प्लेटफार्म में टहलने पर भी रोक लगा दी है। इन निर्देशों की अवहेलना करने पर रेलवे एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सीआरएस इंस्पेक्शन की तैयारी
मंडला फोर्ट-नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के भोमा-सिवनी-चौरई सेक्शन का सीआरएस इंस्पेक्शन ही शेष रह गया है। आगामी 11 व 12 मार्च को इंस्पेक्शन के लिए एसई सर्किल कोलकाता के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) आने वाले हैं। उनसे पहले रेलवे हाईस्पीड ट्रेन चलाकर रेलवे लाइन का परीक्षण शुरू करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को चौरई से हाईस्पीड ट्रायल ट्रेन भोमा के लिए रवाना होगी।
इनका कहना है-
पावर न मिलने के कारण सोमवार को हाईस्पीड ट्रेन चौरई-सिवनी-भोमा के बीच नहीं चल पाई। मंगलवार को हाईस्पीड ट्रायल ट्रेन चलाई जाएगी। आमजनों से आग्रह है कि रेल लाइन पर अथवा उसके किनारे न जाएं।
 

Created On :   8 March 2022 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story