महिला श्रमिक को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

High speed highway trampled female worker, died on the spot
महिला श्रमिक को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
सतना महिला श्रमिक को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा, मौके पर हुई मौत


  डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत उंचवा टोला में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से महिला श्रमिक की मौत हो गई, जिससे गुस्साए मजदूरों ने 5 घंटे तक स्टेट हाइवे जाम रखा और कार्रवाई के साथ उचित आर्थिक मदद के आश्वासन पर धरना खत्म कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने बताया कि सुनतिया बाई पति लाला कोल 45 वर्ष, निवासी बीरपुर थाना नागौद पिछले कई दिनों की तरह शनिवार सुबह भी उंचवा टोला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नाली निर्माण कार्य में लगी थी। तकरीबन पौने 10 बजे जब वह सीमेंट की बोरी सिर पर रख कर सड़क पार कर रही थी, तभी सतना नदी की तरफ से आए हाइवा क्रमांक एमपी 19 एचए 4413 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए महिला को चपेट में ले लिया और मौके से भाग निकला। यह हादसा होते ही कुछ श्रमिकों ने हाइवा का पीछा किया तो आरोपी ड्राइवर टिकुरिया टोला बाईपास मोड़ पर गाड़ी छोड़कर चम्पत हो गया। तब गुस्साए श्रमिकों ने उसमें तोडफ़ोड़ कर दी और कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए। 

तब उठाने दिया शव:-
हादसे और जाम की सूचना पर कोलगवां थाने के उपनिरीक्षक केएन मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, मगर श्रमिक और परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। इस बीच यातायात बाधित होने से सड़क के दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की कतार लगती जा रही थी। तकरीबन 12 बजे तहसीलदार बीके मिश्रा घटना स्थल पर आए और संबल योजना के तहत 4 लाख की शासकीय मदद के अलावा रेडक्रास मद से 10 हजार की सहायता अंतिम संस्कार के लिए प्रदान की तो तिघरा सरपंच की तरफ से 5 हजार की मदद दिलाई। इसके साथ ही अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ परिजनों को दिलवाने का भी आश्वासन दिया, तब जाकर दोपहर डेढ़ बजे आक्रोशित श्रमिक और घरवालों ने धरना खत्म कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने दिया। इसी के साथ जाम भी खुल गया। अप्रिय स्थिति को देखते हुए कोतवाली और सिविल लाइन से भी फोर्स बुला लिया गया था।

Created On :   31 Jan 2022 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story