- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नियम विरुद्ध तबादलों के मामले में...
नियम विरुद्ध तबादलों के मामले में डीईओ के खिलाफ उच्च
डिजिटल डेस्क सतना। स्थानांतरण नीति के खिलाफ नियम विरुद्ध ताबड़तोड़ तबादलों के आरोपों में फंसे डीईओ सच्चिदानंद पांडेय के खिलाफ अंतत: उच्चस्तरीय जांच शुरु हो गई है। शुक्रवार को जांच के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर (जेडी) संतोष त्रिपाठी रीवा से यहां पहुंचे। उन्होंने लिखित तौर पर डीईओ से तबादलों से संबंधित सभी दस्तावेज तलब किए। मसलन- किन नियमों के तहत विभागीय ट्रांसफर किए जाने थे। तबादलों में आखिर क्या प्रक्रिया अपनाई गई। जानकारों ने बताया कि ज्वाइंट डायरेक्टर को ७ दिन के अंदर रिपोर्ट लोक शिक्षण आयुक्त भोपाल और रीवा संभाग के कमिश्नर को सौंपनी है।
सांसद ने भी की थी शिकायत :-
उल्लेखनीय है, सांसद गणेश सिंह ने भी इसी मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को पत्र लिखकर डीईओ के खिलाफ न्यायिक जांच की जरूरत जताते हुए कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। यह वही मसला है, जिसमें ६ विधि विरुद्ध ट्रांसफर केस पर रीवा संभाग के कमिश्नर ने डीईओ को चार्जशीट देकर दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोके जाने की चेतावनी दी थी। पहली पेशी के साथ ही प्रकरण प्रक्रियाधीन है। आरोप हैं कि डीईओ ने अपनों को उपकृत करने के लिए ट्रांसफर पालिसी की अनदेखी करते हुए प्रभारी मंत्री डा. विजय शाह और तबके कलेक्टर अजय कटेसरिया को गुमराह कर दिया था।
अनुशंसा के बिना ट्रांसफर :——
एकल शिक्षकीय प्राथमिक शाला डबरा के प्राथमिक शिक्षक भूपेन्द्र सिंह को प्राचार्य की अनुशंसा के बिना ही प्राथमिक शाला भदनपुर (हरिजन बस्ती) को िस्थानांतरित कर दिया गया। एकल शिक्षकीय शाला मेढुलिया टोला (ताला) से विधि विरुद्ध माध्यमिक शाला आमिन (अमरपाटन) भेजे गए एकमात्र टीचर रामविश्वास सिंह के मामले दबा दिया गया। डीईओ ने इस प्रकरण पर कार्यवाही कलेक्टर के समक्ष नहीं प्रस्तावित की? जबकि मेढुलिया टोला स्कूल में रामविश्वास छठवीं से आठवीं कक्षा के बीच एक शिक्षक थे।
सरप्लस हो गए ३ शिक्षक : -
तीन स्कूलों में सरप्लस शिक्षक पदस्थ कर दिए। प्राथमिक शाला श्वेता नगर (मैहर) से नलिनी खरे को प्राथमिक शाला डोंगरी बस्ती (सिंधी कैंप) लाकर शहर में सरप्लस स्थिति बना दी गई। इतना ही नहीं प्राथमिक शिक्षक गुलशेर खान को माध्यमिक शाला गंजास (रामनगर) से स्थानांतरित कर प्राथमिक शाला नयाखेर पलौंहा (झुकेही) में पदस्थ किया गया। इस स्कूल में भी पद रिक्त नहीं था। ऐसा ही एक अन्य तबादले में भी किया गया।
Created On :   5 Feb 2022 3:57 PM IST