अनूपपुर कोविड केयर सेंटर में गमले में उगे गांजे के पौध , वायरल हो रही तस्वीरें - अव्यवस्था, गंदगी से परेशान मरीज 

Hemp plants grown in pots at Kovid care center in Anuppur, pictures going viral
अनूपपुर कोविड केयर सेंटर में गमले में उगे गांजे के पौध , वायरल हो रही तस्वीरें - अव्यवस्था, गंदगी से परेशान मरीज 
अनूपपुर कोविड केयर सेंटर में गमले में उगे गांजे के पौध , वायरल हो रही तस्वीरें - अव्यवस्था, गंदगी से परेशान मरीज 

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। दूसरी ओर कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को अच्छा भोजन तक नहीं मिल रहा है। साफ-सफाई भी बदहाल है। अव्यवस्था का आलम यह है कि यहां रखे गए गमले में गांजे के पौधे उग आए हैं। वरिष्ठ सिर्फ व्यवस्था मेें सुधार का आश्वासन दे रहे हैं। 
जिले में जैतहरी मार्ग पर स्थित कन्या शिक्षा परिसर को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। नवनिर्मित छात्रावास को कोविड सेंटर में तो तब्दील कर दिया गया है, लेकिन मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। नियमित रूप से न तो कमरों में सफाई की जाती है और न ही शौचालयों की। 2 दिन पूर्व ही दैनिक भास्कर ने यहां की अव्यवस्था को उजागर किया था। जिम्मेदार अधिकारियों ने अव्यवस्थाओं को दूर कराने की बात कही थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। गुरुवार की सुबह से ही सोशल मीडिया में कोविड केयर सेंटर की अव्यवस्थाएं वायरल होने लगीं।
दे रहे खराब भोजन
केयर सेंटर में दिया जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर पहले से ही सवाल उठते रहे हैें। अंदर किसी को जाने नहीं दिया जाता, जिस वजह से वहां की खबरें नहीं मिल पाती थी। अब मरीज खुद ही इसकी जानकारी दे रहे हैं। जली हुई रोटियां और चावल संक्रमित मरीजोंद्वारा डस्टबिन में फेंका जा रहा है। मधुमेह और दूसरी बीमारियों से पीडि़त मरीजों को भी दाल-चावल परोसा जा रहा है। भोजन को लेकर शिकायतें भी की जा चुकी है।
इनका कहना है
अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए सीएमओ अनूपपुर को निर्देशित किया गया है। मरीजों के भोजन के लिए अब नई व्यवस्था बनाई जा रही है।
चंद्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर अनूपपुर

Created On :   21 Aug 2020 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story