आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों को मदद का हाथ

Helping hand to the families of farmers who committed suicide
आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों को मदद का हाथ
नांदूरा आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों को मदद का हाथ

डिजिटल डेस्क, नांदूरा. नाम फाउंडेशन यह किसान परिवार के दु:ख में आधार देने वाली एवं वे अकेले नहीं, यह विश्वास देने वाली संस्था हैं, ऐसा प्रतिपादन मंगेश भारसाकले विदर्भ खान्देश के समन्वयक ने किया, हरिश इथापे के मार्गदर्शन में मदद के हर परिवार को २५ हजार का धनादेश दिया गया, कुल २ लाख २५ हजार रूपए के धनादेश का वितरण उक्त किसान परिवार को किया गया। नाम फाउंडेशन विदर्भ खान्देश प्रमुख हरिश इथापे के मार्गदर्शन में मंगेश भारसाकले ने सानुग्रह राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया था। नांदूरा स्थानीय ओम साई सामाजिक संस्था कार्यालय यहां आयोजित इस कार्यक्रम में नाम व्दारा पहले चरण में बुलढाणा जिले के मलकापुर एवं मोताला तहसील के कुल नौ आत्महत्या ग्रस्त किसान परिवार को प्रत्येकी २५ हजार रूपए का धनादेश दिया गया। विदर्भ के दो हजार परिवार को करीबन ५ करोड़ रूपयों की मदद माह में कि जानेवाली होकर इस राशि से घरेलु उद्योंग, बच्चों का शिक्षण के लिए यह मदद उपयोगी साबीत होगी, ऐसा नाम के शेगांव तहसील समन्वयक निखिलेश बेलोकार ने कहा। कई संस्था कुछ समय के लिए काम करते हैं एवं अदृश्य हो जाती हैं, लेकिन नाना पाटेकर एवं मकरंद अनासपुरे ने शुरू की यह आंदोलन स्थापना से आज तक लगातार काम कर रही हैं, ऐसा विलास निंबालकर ने इस समय कहा। 

इस समय जिला समन्वयक मंगेश भारसाकले,नाम के शेगांव तहसील समन्वयक निखिलेश बेलोकार, एड. रामजी कुऱ्हाडे ओम साई फाउंडेशन के अध्यक्ष विलास निंबोलकर,  विजय डवंगे, अनंत वडोदे, योगेश डांगे एवं आदि सामाजिक संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भुसारी सर ने किया तो आभार प्रदर्शन विलास निंबोलकर ने व्यक्त किया।

Created On :   25 March 2022 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story