- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हीरा टाइगर के हत्यारे ने किया...
हीरा टाइगर के हत्यारे ने किया सरेंडर
डिजिटल डेस्क, सतना। पन्ना रिजर्व टाइगर की अकोला बीट से बाहर निकलकर टेरेटरी बनाने सतना वन मंडल के सिंहपुर की रेंज अमदरी के जंगल आया कॉलर आईडी लगा टाइगर हीरा (पी-२३४/३१) के शिकार मामले का फरार आरोपी ने सोमवार की शाम को सिंहपुर की वनचौकी में आकर वन परिक्षेत्र अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। जिसे एमएलसी के लिए मंगलवार को जिला चिकित्सालय लाया गया। जांच उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
सिंहपुर रेंजर नीतेश गंगेले ने बताया कि इस मामले में 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें से रामप्रकाश बागरी, कृष्णकोल और मुन्ना (सभी निवासी अमदरी) को पहले शक के बिनाह में पकड़ा गया था और इन्हीं आरोपी की निशानदेही पर 2 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए थे। इसमें से लोकनाथ बागरी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। वन विभाग की दबिश और आरोपी के परिजनों से बार-बार पूछताछ कर दवाब बनाया गया, तब जाकर आरोपी ने करेंडर करते हुए जुर्म कुबूल कर लिया।
ये रहा मामला:——-
जुलाई माह में पन्ना रिजर्व टाइगर की अकोला बीट से बाहर निकलकर टेरेटरी बनाने सतना वन मंडल के सिंहपुर रेंज की अमदरी बीट कॉलर आईडी लगा टाइगर हीरा (पी-२३४/३१) आया था। आखिरी बार हीरा टाइगर की लोकेशन १३ अक्टूबर को मिली और इसके बाद आईडी का सिग्नल टूट गया। काफी तलाश करने के बाद 31 अक्टूबर को सिग्नल मिला और ये सिग्नल लगातार एक ही स्थान पर काफी देर तक मिलने से संदेह के आधार पर पन्ना रिजर्व टाइगर की टीम ने सतना डीएफओ विपिन पटेल से सम्पर्क साधकर बाघ को तलाशने में मदद मांंगी। खोजबीन के बाद अमदरी बीट के तालाब के किनारे कॉलर आईडी मिली। फिर शंका के आधार पर तालाब की जांच की गई तो टाइगर का कंकाल, मांस के लोथड़े ,जबड़ा, दांत, हड्डियां और नाखून मिले, मगर खाल नहीं मिली थी।
Created On :   30 March 2022 3:21 PM IST