भरवेली मॉइल के इएमडी प्लांट में लगी भीषण आग, 4 करोड़ की क्षति

Heavy fire at IMD plant of Bharveli Moil, loss of 4 crores
भरवेली मॉइल के इएमडी प्लांट में लगी भीषण आग, 4 करोड़ की क्षति
भरवेली मॉइल के इएमडी प्लांट में लगी भीषण आग, 4 करोड़ की क्षति


डिजिटल डेस्क बालाघाट। मंगलवार की देर शाम करीब 6.30 बजे मॉइल के मैंगनीज बेनिफिशियल प्लांट में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने से लगभग 4 करोड़ रुपये से अधिक रुपये की क्षति होने का अनुमान हैं।  एशिया के  सबसे बड़ी  मैंगनीज खदान में  स्थापित देश का यह सबसे बड़ा प्लांट था जिसके जल जाने से मॉइल का उत्पादन लगभग 2 माह तक प्रभावित होने का अनुमान हंै जिससे माइंस को उत्पादन के जरिए 15 करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान तकनीकी जानकार बता रहे हैं। इस संबंध में मॉइल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शाम को श्रमिक काम करने के बाद प्लांट बंद कर चले गए थे इस दौरान ही अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार प्लांट में मैंगनीज ग्रेड की सफाई की जाती हैं। इस प्लांट में आधुनिक मशीने लगी हुई थी जो मैगनीज को अलग-अलग ग्रेड में छटनी करता हैं। इस आगजनी से मशीनें जल गई हैं जिससे बड़ी क्षति होने की संभावनाओ से प्रथम दृष्टया इंकार नहीं किया जा रहा हैं। 

Created On :   29 Dec 2020 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story