- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- स्वास्थ्य कर्मचारी की संदिग्ध...
स्वास्थ्य कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
डिजिटल डेस्क, (अतरौलिया) आजमगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में बेसिक हेल्थ वर्कर के पद पर तैनात दिनेश कुमार पुत्र बलिहारी निवासी शेखपुरा थाना अतरौलिया की शनिवार की भोर में लगभग 5 बजे से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दिनेश के परिजनों का आरोप है की रात में अपने स्टाफ के ही कुछ लोगो के साथ खाने की पार्टी हुई थी, जिसमें इनके खाने में कुछ मिलावट कर दी गई, जिससे दिनेश जब रात 11 बजे घर पहुचे तो इनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि इनकी तबीयत के बारे में जो लोग इनके साथ पार्टी किए थे, उनसे संपर्क किए तो वह बताएं कि यह शराब का नशा कर लिए हैं, परिजनों का कहना है दिनेश पूरी तरह से नशा निषेध थे, वह कभी भी नशा किए ही नहीं थे। हो सकता हो इनके साथ के लोग जबरदस्ती इनको ड्रिंक करा दिए होंगे। दिनेश की तबीयत खराब होने पर रात में ही उन्हें परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया ले आए, जहां जिन लोगों के साथ पार्टी किए थे, वही डॉक्टर मिलकर इनका इलाज करने लगे और भोर में इनको आजमगढ़ रिफर कर दियाया । इसके बाद परिजन एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहाँ इलाज के दौरान ही इनकी मौत हो गई।
मृतक दिनेश के पिता बलिहारी राम ने अतरौलिया थाने में तहरीर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। दिनेश कुमार 2013 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर तैनात थे। मृतक दिनेश के पास 1 पुत्र है, वही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है।
Created On :   26 March 2022 3:46 PM IST