खतरे में ग्रामवासियों का स्वास्थ्य, हो रही दूषित जलापूर्ति

Health of the villagers in danger, getting contaminated water supply
खतरे में ग्रामवासियों का स्वास्थ्य, हो रही दूषित जलापूर्ति
लापरवाही खतरे में ग्रामवासियों का स्वास्थ्य, हो रही दूषित जलापूर्ति

डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु. तहसील के वानखेड गांव के नागरिक को ग्रापंव्दारा क्षारयुक्त जलापूर्ति की जा रही हैं। आर ओ फिल्टर यह शो-पीस की वस्तु बनी हैं। जनसंख्या दस हजार के आसपास है। यहां वार्ड पाच एवं १५ ग्रापं सदस्यों की संख्या हैं। पुरे गांव में बोअरवेल एवं सार्वजनिक  कुंए से जलापूर्ति की जाती थी। गांव के नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा रहें जिस के लिए  विधायक डा. संजय कुटे ने १४० गांव योजना यह  गांव में बैठाकर शुध्द जलापूर्ति शुरू कराकर दी। इस शुध्द जलापूर्ति के लिए ग्रापं व्दारा १२००  रूपए वसूले जाते हैं। लेकिन अशुध्द जलापूर्ति की जा रही हैं। जिस कारण गांव के नागरिकों में रोष निर्माण हुआ हैं। इसके पहले १४० गांव योजना से विगत चार साल शुध्द जलापूर्ति की। लेकिन विगत छह माह से अशुध्द जलापूर्ति की जा रही हैं। जिस  कारण गांव के नागरिकों का आरोग्य  खतरे में आया है। ग्राम पंचायत ने शुरू किए आर ओ फिल्टर यह  शो-पीस की वस्तु बनी हैं। इस  बारे ग्राम पंचायत को पता होने पर भी अनदेखी का प्रकार यहां जनता को नजर आ रहा हैं।  इस ओर वरिष्ठ अधिकारियों ने ध्यान दे एवं क्षारयुक्त पानी से जनता को मुक्त करें एवं १४० गांव योजना कार्यान्वित करें, ऐसी मांग यहां के सामाजिक कार्यकर्ता संतोष येनकर तथा ग्रामवासियों ने की हैं।

Created On :   29 Nov 2022 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story