- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रायसेन
- /
- स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी ने...
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी ने देवरीगंज में पंचायत भवन का किया लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, रायसेन। जिले के ग्राम देवरीगंज में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभराम चौधरी ने पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के बन जाने से शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। साथ ही ग्रामीणों को उनके विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं और गतिविधियों की एक ही स्थान पर जानकारी मिल सकेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सॉची विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनका आमजन को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गो के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के पॉच लाख किसानों के बैंक खाते में 100 करोड़ रूपए की राशि जमा की गई है। रायसेन जिले के 10 हजार से अधिक किसानों को भी इसका लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि किसानों को जमीन की नकल, नामांतरण, बंटवारा के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्णय लिया है कि खेती किसानी से सम्बंधित नकल आदि अब ऑनलाइन मिलेगी और रेवेन्यू बोर्ड मैनेजमेंट सिस्टम से नामांतरण बटवारा सहित राजस्व न्यायालयों में पेशी के लिए आमंत्रण भी ऑनलाइन होगा। हरदौट में सम्मान समारोह में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी गैरतगंज तहसील के ग्राम हरदौट में आयोजित सम्मान समारोह में शमिल हुए। उन्होंने कहा कि जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, जो आर्शीवाद दिया है उसे वह कभी नहीं भूलेंगे। क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहेगी।
Created On :   5 Dec 2020 1:28 PM IST