कोलगवां थाने का प्रधान आरक्षक लापता ,ड्यूटी से अनुपस्थित किए जाने से था नाराज

Head constable of Kolgawan police station missing, was angry with being absent from duty
कोलगवां थाने का प्रधान आरक्षक लापता ,ड्यूटी से अनुपस्थित किए जाने से था नाराज
सतना कोलगवां थाने का प्रधान आरक्षक लापता ,ड्यूटी से अनुपस्थित किए जाने से था नाराज

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक कमलेश सेन की रहस्यमय गुमशुदगी से हड़कंप मच गया है, उसकी तलाश के लिए थाने की आधा दर्जन टीमों के साथ साइबर टीम को भी लगाया गया है। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस कॉलोनी में निवासरत हेड कांस्टेबल कमलेश सेन की ड्यूटी सोमवार रात को थाने में लगाई गई थी, मगर वह निर्धारित समय पर नहीं आया, लिहाजा थाना प्रभारी ने उसकी अनुपस्थिति दर्ज करा दी। इसी बीच लगभग 11 बजे कमलेश थाने आ गया और अनुपस्थित किए जाने की बात पता चलते ही ड्यूटी पर मौजूद एएसआई अश्वनी द्विवेदी से बहस करने लगा। हल्ला-गोहार सुनकर थाने में मौजूद टीआई डीपी सिंह चौहान ने फटकार लगा दी।
थाने के बाद सड़क पर भी किया हंगामा —-
अनुपस्थित करने और फटकार से नाराज होकर उक्त पुलिसकर्मी ने दोनों मोबाइल तोड़ दिए और घर जाकर पत्नी और बच्चों को लेकर सीताराम पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पर बैठ गया। यह जानकारी लगते ही साथी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर परिजनों समेत घर पहुंचा दिया, लेकिन मंगलवार की सुबह वह किसी को बिना बताए ही बाइक लेकर कहीं चला गया, तभी से प्रधान आरक्षक की कहीं कोई खबर नहीं है। दोपहर तक नहीं लौटने पर पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत की तो, पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट गई।
सीएसपी को दी गई जांच —-
थाने में हुए घटनाक्रम और प्रधान आरक्षक कमलेश के गायब होने की बात पता चलते ही एसपी धर्मवीर सिंह ने नगर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंप दी है। उन्होंने पुलिसकर्मी का पता लगाने के साथ ही जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। मूलत: सभापुर क्षेत्र के निवासी पुलिसकर्मी की समाचार लिखे जाने तक कहीं कोई खबर नहीं थी। मंगलवार रात को तकरीबन सवा 11 बजे एसपी ने कोलगवां थाने जाकर पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द हेड कान्सटेबल को खोज निकालने के निर्देश दिए।

Created On :   9 Feb 2022 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story