अभिनेत्री कुनिका लाल के साथ बदसलूकी करने वाले युवक को हाईकोर्ट से मिली राहत 

HC gave relief to youth of Bishnoi society in mistreatment with actress
अभिनेत्री कुनिका लाल के साथ बदसलूकी करने वाले युवक को हाईकोर्ट से मिली राहत 
अभिनेत्री कुनिका लाल के साथ बदसलूकी करने वाले युवक को हाईकोर्ट से मिली राहत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कुनिका लाल के साथ फोन पर बदसलूकी व गाली-गलौच करनेवाले बिश्नोई समुदाय के एक शख्स को बांबे हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत प्रदान की है। बिश्नोई समुदाय ने काले हिरण के शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को रिहा किए जाने के फैसले को उपरी अदालत में चुनौती दी है। दरअसल अप्रैल 2018 में एक टीवी डिबेट के दौरान अभिनेत्री कुनिका लाल ने बिश्नोई समुदाय को शिकारी बताया था। अभिनेत्री कुनिका की इस अपमानजनक टिप्पणी से आहत संतोष बिश्नोई ने अभिनेत्री से फोन कर अशिष्ट भाषा में बात की थी। उसने अभिनेत्री कुनिका लाल का नंबर अपने समुदाय के बीच सार्वजनिक कर दिया था। आरोपी के अनुसार अभिनेत्री की टिप्पणी से बिश्नोई समुदाय की बदनामी हुई है। बिश्नोई के अशिष्ट बरताव से आहत अभिनेत्री कुनिका लाल ने उसके खिलाफ ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। 

बिश्नोई समाज के युवक को हाईकोर्ट से मिली राहत

न्यायमूर्ति अजय गड़करी के सामने संतोष बिश्नोई के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति ने पाया कि आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा जिन धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वे जमानती हैं। इसलिए आरोपी को जमानत प्रदान की जाती है। न्यायमूर्ति ने कहा कि आरोपी इस मामले की जांच में किसी भी तरह से हस्तक्षेप न करे। 

 

Created On :   29 April 2019 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story