- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- रिसोद
- /
- प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना...
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ लेकर व्यवसाय वृद्धि करें फेरीवाले
डिजिटल डेस्क, रिसोड़. शहर के फेरीवाले पथविक्रेताओं को बैंक की ओर से कर्ज उपलब्ध करवाया जाएंगा । पात्र फेरीवालों ओर पथविक्रेताओं के लिए केंद्र शासन पुरस्कृत प्रधानमंत्री पथविक्रेता आत्मनिर्भर निधि पथविक्रेताओं के लिए विशेष सुक्षम पतपुरवठा सुविधा योजना पर रिसोडं शहर में अमल किया जा रहा है । इस योजना के अंतर्गत फेरीवालों को सुक्ष्म पतपुरवठा किया जाता है । शहर के फेरीवालों से इस योजना का लाभ लेकर अपनी व्यवसाय वृध्दि करने की अपील नगराध्यक्षा सौ. विजयमाला आसनकर ने की । योजना के अंतर्गत फेरीवालों को 10 हज़ार रुपए जमापुंजी कर्ज स्वरुप लेने हेतु आपले सरकार सेवा केंद्र में जाकर आवेदन भरना होंगा । साथही अपने कागज़ात सम्बंधित बैंक शाखा में प्रस्तुत करने हाेंगे जिन लाभार्थियों के पूर्व में किए गए आवेदन बैंकांे द्वारा CIBIL Score कम होने का कारण दिखाकर नाकार दिए हो ऐसे लाभार्थी भी पुन: आवेदन कर सकते है । राज्यस्तरी बैंकर्स कमिटी के पत्र अनुसार उक्त शर्त शिथिल किए जाने की जानकारी है । पूर्व में इस योजना के अंतर्गत लिया गया 10 हज़ार रुपए कर्ज लौटाने के लिए व्यवस्थित किया गया है । ऐसे लाभार्थी बैंक में जाकर पहला कर्ज भरे जाने को लेकर अनापत्ति प्रमाणपत्र लेकर 20 हज़ार रुपए कर्ज प्राप्त करने के लिए सीएससी सेंटर अथवा आपले सरकार सेवा केंद्र में जाकर आनलाइन आवेदन करें । आवेदन की प्रत बैंक में प्रस्तुत कर 20 हज़ार रुपए जमापुंजी कर्ज योजना का लाभ बैंक के मार्फत उपलब्ध कर लें । जिन लाभार्थियों ने इससे पूर्व उक्त योजना के अंतर्गत लिए गए 20 हज़ार रुपए का कर्ज व्यवस्थित लौटाया है, ऐसे लाभार्थी बैंक में जाकर 20 हज़ार रुपए कर्ज अदा करने को लेकर अनापत्ति प्रमाणपत्र लेकर 50 हज़ार रुपए कर्ज मिलने हेतु सीएससी सेंटर या आपले सरकार सेवा केंद्र में जाकर आनलाइन आवेदन करें । आवेदन की प्रत बैंक में प्रस्तुत कर 50 हज़ार रुपए जमापुंजी कर्ज योजना का लाभ बैंक के मार्फत उपलब्ध कर लें । इस प्रकार शहर के पथविक्रेताओं को चरण-चरण से इस योजना के मार्फत सुक्षम कर्ज आपूर्ति की जाएंगी । शहर के सभी पथविक्रेताओं से इस योजना से लाभ हासिल कर व्यवसाय में वृध्दि करने, साथही बैंक में अपना पत भी बढ़ाने का आव्हान रिसोड़ नगर परिषद की अध्यक्ष सौ. विजयमाला कृष्णा आसनकर ने किया है । इस योजना पर अमल के लिए जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. के मार्गदर्शन में नगराध्यक्ष सौ. विजयमाला कृष्णा आसनकर के नेतृत्व में मुख्याधिकारी निलेश गायकवाड व विभाग प्रमुख राजेंद्र पट्टेबहादूर कर रहे है ।
Created On :   24 Jun 2022 7:08 PM IST