- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- 51 लाख रुपए बरामद, पुलिस के हत्थे...
51 लाख रुपए बरामद, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
डिजिटल डेस्क, बीड़। आयकर विभाग को गुमराह कर हवाला रैकेट चलाने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। अलग-अलग तीन जगहों पर पुलिस दस्ते ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान 51 लाख रुपए जब्त किए गए, जो आयकर विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाकर इस्तेमाल किए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक हवाला रैकेट के ज़रिए करोड़ों रुपए की हेरा-फेरी हो रहे है। जानकारी आईपीएस अधिकारी पंकज कुमावत को मिली। जिसके बाद दस्ता बनाकर कबाडगल्ली न्यू इंडिया, जालना रोड, आर क्रांती ट्रेडर्स व सिध्दीविनायक कॉम्पलेक्स के सामने छापा मारा गया।
कार्रवाई के दौरान 35 लाख 79 हजार रुपए, 9 लाख रुपए, 6 लाख 41 हजार रूपए, कुल 51 लाख 26 हजार रुपए अवैध रूप से मिले। पुलिस ने छानबीन और तेज कर दी, फिर तीनो जगहों के व्यवस्थापक मयू विठ्ठल बोबडे, हरीश रतीलाल पटेल, सुरज पांडुरंग घाडगे को मौके पर से गिरफ्तार किया गया। शिवाजी नगर पुलिस थाने के उपनिरक्षक बालराजे दराडे, पुलिस कर्मी बाबाहब बांगर ,दिलीप गिते ,राजु वंजारे ,विष्णु चव्हाण ,रवी आघाव ,संजय टुले ,दिपक जावले ,अविनाश सानप ने कारवाई को अंजाम दिया ।
पुलिस ने मामलेे की जानकारी आयकर विभाग को दी। पुलिस ने बताया की आरोपियों से पूछताछ जारी है। जिले की हर तहसिल में हवाला रैकट चलाए जाने की संभावना भी जताई जा रही है। मामले की तफ्तीश पुलिस कर रहै है ।
Created On :   1 March 2022 2:22 PM IST