जिले के हर स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

Happy Family Day celebrated at every health centers of the district
जिले के हर स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस
बलिया जिले के हर स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

डिजिटल डेस्क, बलिया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले के हर स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दंपति को परिवार नियोजन के लाभ और विभिन्न परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि “खुशहाल परिवार दिवस” में शामिल होने के लिए तीन समूहों को प्रोत्साहित किया गया है। पहले समूह, में हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) वाली महिलाएं, इस समूह में ऐसी महिलाएं होंगी जिनका प्रसव एक जनवरी, 2020 के बाद हुआ है। दूसरे लक्षित समूह में एक जनवरी, 2020 के बाद विवाहित दंपति और तीसरे समूह में ऐसे योग्य दंपति को शामिल किया गया है जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं। उन्होने कहा कि सभी योग्य दंपति चिकित्सक के परामर्श के अनुसार परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग करेंगे तो उनका जीवन स्वस्थ और सुखमय बना रहेगा। 
उन्होंने बताया कि “खुशहाल परिवार दिवस” के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन की जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाना है। इस अवसर पर जिले के हर स्वास्थ्य केन्द्रों पर अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, छाया गोली, कंडोम एवं परिवार नियोजन के अन्य साधन उपलब्ध रहे और उसके बारे में लाभार्थियों को विस्तार से बताया गया।
क्या कहा लाभार्थियों ने:-
सीमा निवासी- बेरुआरबारी ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन लगवाने से तीन माह तक गर्भ ठहरने से सुरक्षा मिल जाती है। यह इंजेक्शन लगवाना आसान और सुरक्षित है।
स्वेता देवी निवासी गोपालपुरकला ने बताया कि मुझे आशा दीदी द्वारा छाया गोली के बारे में बताया गया जो मुझे और मेरे परिवार को पसंद आया।


 

Created On :   21 April 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story