दरिया बना हनुमान चौराहा, कारोबारियों ने चलाई नॉव, नपा के रवैये को लेकर आक्रोश

Hanuman intersection became a river, businessmen drove the nov, resentment over the attitude of NAPA
 दरिया बना हनुमान चौराहा, कारोबारियों ने चलाई नॉव, नपा के रवैये को लेकर आक्रोश
 दरिया बना हनुमान चौराहा, कारोबारियों ने चलाई नॉव, नपा के रवैये को लेकर आक्रोश

आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने थम गए वाहनों के पहिए, ड्रनेज सिस्टम को लेकर व्यापारियों में आक्रोश  
डिजिटल डेस्क बालाघाट।
गुरूवार को दिनभर बादल छाए रहें, लेकिन शाम ढलते ही आधा घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर का हनुमान चौराहा दरिया में तब्दील हो गया। पानी निकासी के अभाव में यहां पर घुटनों तक पानी भर आया। इस दौरान कारोबारियों द्वारा अपने बूते नॉव बनाकर यहां चलाते हुए स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा हैं, बावजूद इसके ड्रेनेज सिस्टम को लेकर अब तक नपा द्वारा किसी प्रकार के कारगर कदम नही उठाए जा सके हैं। हनुमान चौराहे मार्ग पर कारोबार करने वाले कारोबारियों का कहना रहा कि मूसलाधार  बारिश होते ही उनके प्रतिष्ठानों तक पानी भर जाता है ऐसी स्थिति में उनके कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हो जाते हैं। पूर्व में पानी निकासी को लेकर करोड़ो की लागत से नाले का निर्माण किया है लेकिन यह पर्याप्त मात्रा में पानी की निकासी नही होने के कारण यह महज खानापूर्ति बनकर रह गया हैं। आक्रोशित कारोबारियों का कहना है कि शहर विकास के नाम पर अब तक यहां पर कोई सकारात्मक प्रयास नही हो पाए हैं। इस संबंध में कारोबारी जितेन्द्र कुचेरिया, प्रतिक जैन, आशिष ललवानी, तपेश असाटी, निखिल संचेती समेत बड़ी संख्या में कारोबारियों का कहना रहा कि शहर के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर स्थानीय प्रशासन को कारगर कदम उठाना चाहिए।  इन कारोबारियों का कहना रहा कि उन्हें अपने दुकान में पहुंचने के लिए नाव का साहरा लेना पड़ रहा है। इधर बालाघाट मुख्यालय के अलावा परसवाड़ा समेत अन्य तहसील क्षेत्रो में भी बारिश होने की खबर हैं। दिन में जहां हल्की बूंदा-बांदी के साथ हल्की धूप खिली वहीं शाम होते ही जमकर बारिश हुई।  
24 घंटे में 25 मिमी वर्षा औसत वर्षा रिकार्ड 
विगत 1 जून 2020 से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 20 अगस्त 2020 तक जिले में 843 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 661 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। 20 अगस्त 2020 को प्रात: 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट जिले में 25 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। 
ये हैं तहसीलवार स्थिति 
जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मिमी हंै। कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अगस्त 2020 को प्रात: 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 04 मिमी, वारासिवनी तहसील में 20 मिमी, बैहर तहसील में 05 मिमी., लांजी तहसील में 20 मिमी, कटंगी तहसील में 29 मिमी, किरनापुर तहसील में 105 मिमी, खैरलांजी तहसील में 18 मिमी, लालबर्रा तहसील में 00 मिमी, बिरसा तहसील में 01 मिमी, परसवाडा तहसील में 00 मिमी एवं तिरोडी तहसील में 66 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में कुल 25 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई हैं।
 

Created On :   21 Aug 2020 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story